BIG NEWS : पिपलियामंडी क्षेत्र में चोरों का आतंक, खेत में दिया चोरी की वारदातों को अंजाम, क्या मंदिर को भी बनाया निशाना...! पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
पिपलियामंडी क्षेत्र में चोरों का आतंक

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। थाना क्षेत्र के ग्राम बही पार्श्वनाथ में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहली घटना को अंजाम देते हुए खेडा खदान रोड़ पर मौजूद भैसाश्री माताजी मंदिर की ट्यूबवेल से लगभग 600 फीट लंबी करीब 25 हजार रुपये मूल्य की केबल चोरी की।
वहीं बदमाशों ने दूसरी घटना को अंजाम देते हुए गांव के नेमीचंद प्रकाशचंद राठौर (तेली) के कुएं से पानी निकालने की मोटर चुरा ली। ग्रामीणों के अनुसार, चोरों ने माताजी मंदिर को भी निशाना बनाया है। चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है, और अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है।