NEWS : हर-घर तिरंगा अभियान, हरवार गांव के इस स्कूल में खास कार्यक्रम संपन्न, विद्यार्थियों ने बनाई श्रृंखला, देशभक्ति के साथ ली स्वच्छता की शपथ, पढ़े खबर
हर-घर तिरंगा अभियान

जीरन। तहसील क्षेत्र के ग्राम हरवार में स्थित शासकीय हाई स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई। अभियान का उद्देश्य लोगों को तिरंगा और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना है। छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए और स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने देशभक्ति और स्वच्छता की शपथ भी ली।
सोमवार सुबह शासकीय हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने वृहद मानव श्रृंखला बनाई, जिसमें भारत का नक्शा बनाया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही देशभक्ति और स्वच्छता की शपथ ली।
अभियान के माध्यम से लोगों को तिरंगा और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें देशभक्ति और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक गजेंद्र सिंह भाटी, गंगाराम आर्य, प्रदीप शर्मा, कन्हैया दास अग्रावत और संतोष गायरी सहित स्टाफ उपस्थित रहे।