NEWS: अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर मनासा पुलिस की दबिश, हजारों लीटर लहान जप्त, फिर मौके पर ही किया नष्ट, पढ़े खबर
अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर मनासा पुलिस की दबि
मनासा। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अवैद्य शराब की तस्करी / निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी शिवकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा अवेध शराब के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान कुल 2 हजार लीटर लहान नष्ट किया।
मनासा थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ व शराब बनाने वाले ठिकानों पर कार्यवाही करते हुए थाना मनासा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बर्डीया बांछडा डेरा के नालों के किनारे अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी। जहां से शराब बनाने हेतु तैयार की गयी महुआ लहान करीबन 2000 लीटर व उपकरण नष्ट किये गये।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. निलेश सोलंकी, सउनि. राजकुमार यादव, डीएस तिवारी, प्रआर लालसिंह, आर मुकेश मछार, सुनिल प्रजापत, अनिल धनगर, अनिल धाकड, देवेन्द्र सिंह, मआर शेफाली पाटीदार और मआर पुजा शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा।