BIG NEWS: खबरियों ने जीरन थाने पर घुमाया फोन, फिर चैनपुरा रोड़ पर पुलिस की नाकाबंदी, घेराबंदी कर लोडिंग वाहन को रोका, तलाशी में खुला बड़ा राज, मौके से आरोपी दिलीप गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

खबरियों ने जीरन थाने पर घुमाया फोन, फिर चैनपुरा रोड़ पर पुलिस की नाकाबंदी, घेराबंदी कर लोडिंग वाहन को रोका, तलाशी में खुला बड़ा राज, मौके से आरोपी दिलीप गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: खबरियों ने जीरन थाने पर घुमाया फोन, फिर चैनपुरा रोड़ पर पुलिस की नाकाबंदी, घेराबंदी कर लोडिंग वाहन को रोका, तलाशी में खुला बड़ा राज, मौके से आरोपी दिलीप गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा, एएसपी सुन्दरसिंह कनेश एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के निर्देशन और जीरन थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने मुखबीर सुचना के आधार पर चैनपुरा के समीप नाकाबंदी करते राजस्थान तरफ से आते लोडिंग वाहन क्रमांक- आरजे.35.जीए.2123 में अवैध गौवंश केड़े क्रुरता पुर्वक भरे मिले। जिसे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जप्त किया। साथ ही मौके से आरोपी दिलीप पिता कारूलाल टेलर (38) निवासी ग्राम चरलिया खंडी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। 

सरहानीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी, उ.नि परमान्द गिरवाल, सउनि सुरेशचन्द्र सोनी, प्रआर. रामप्रसाद शर्मा, आरक्षक अजीज खान, ईश्वरलाल प्रजापति, भोजराज सिंह, राजाराम जाट और सैनिक शंकर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।