BIG NEWS: सोशल मीडिया पर कमेंट्स, फिर रची बड़ी साजिश, और वारदात को दिया अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश, ड्रोन से नजर, तो घुड़सवार भी तैनात, भीलवाड़ा जिले में बड़ा घटनाक्रम !... पढ़े ये खबर

सोशल मीडिया पर कमेंट्स, फिर रची बड़ी साजिश, और वारदात को दिया अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश, ड्रोन से नजर, तो घुड़सवार भी तैनात, भीलवाड़ा जिले में बड़ा घटनाक्रम !... पढ़े ये खबर

BIG NEWS: सोशल मीडिया पर कमेंट्स, फिर रची बड़ी साजिश, और वारदात को दिया अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश, ड्रोन से नजर, तो घुड़सवार भी तैनात, भीलवाड़ा जिले में बड़ा घटनाक्रम !... पढ़े ये खबर

भीलवाड़ा। पुलिस ने शहर के निकट सांगानेर में एक समुदाय के दो युवकों के साथ मारपीट और आगजनी की घटना का 20 घंटे में गुरुवार रात खुलासा कर दिया। आपसी रंजिश हमले की परिणिति रही। रंजिश का कारण सोशल साइट रहा। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कमेंट्स कसते थे। इसी के चलते साजिश रचकर एक पक्ष के दो जनों पर हमला किया।

पुलिस ने हमले के आरोप में दस लोगों को नामजद किया। इनमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शेष नौ की सरगर्मी से तलाश है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने सोशल साइट पर कमेंट्स की बात कबूल की, लेकिन पुलिस साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का प्रयास करने के एंगल पर भी जांच कर रही है। इसलिए कारणों की तह तक जाया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि, सांगानेर निवासी आजाद मंसूरी और सद्दाम मेवती बुधवार रात शाहपुरा रोड स्थित करबला के बाहर बैठे थे। वहां दो-तीन बाइक पर दस लोग नारे लगाते आए। उनसे मारपीट की। युवकों ने वहां खड़ी उनकी मोटसाइकिल भी जला दी। घटना के बाद सांगानेर में कुछ देर तनाव फैल गया। जख्मी आजाद और सद्दाम को महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती कराया। उसके बाद सांगानेर और अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भेजा।

जिला कलक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू की अगुवाई में रातभर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शांति बहाली में लगे रहे। सुबह सम्भागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा और आईजी रूपेन्द्र सिंघ भी भीलवाड़ा पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी ओम प्रभा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवरिसिंह की अगुवाई में सांगानेर में रूट मार्च किया। सांगानेर में दिनभर बाजार खुले रहे। जरूरत के हिसाब से लोगों ने खरीदारी भी की।

उधर, जख्मी सद्दाम के भाई अली ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि, चेहरा छिपाने के लिए हमलावरों ने नकाब पहना था। साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने और जान से मारने की नीयत से हमला किया। डीएसपी रामचन्द्र चौधरी की अगुवाई में टीम आरोपियों की पहचान में लगी। मोबाइल कॉल डिटेल और सीसी कैमरों को खंगाल कर दस जनों को नामजद किया। इनमें से एक आरोपी सांगानेर में बड़े मंदिर के पास रहने वाले कन्हैयालाल उर्फ काना पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का प्रयास करने के एंगल पर भी जांच कर रही है। उधर, सामने आया कि आरोपियों ने सांगानेर बाइपास पर बनी बंद दुकानों के बाहर भी एक पक्ष के दो जनों के साथ मारपीट की थी।

ड्रोन से नजर, घुड़सवार भी तैनात- 

पुलिस ने कस्बे में ड्रोन कैमरे से नजर रखी। इसके लिए दिनभर गलियों में ड्रोन कैमरा उड़ता रहा। मकान की छतों की भी तलाशी ली। आरोपियों को नामजदगी के लिए साइबर सेल भी सांगानेर पहुंची। घटनास्थल की मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल निकलवाई। घुड़सवार भी दिनभर सांगानेर की गलियों में चक्कर लगाते रहे। जिले के कई थाना प्रभारियों को जाप्ते के साथ बुला रखा था।

इनका कहना- 

सांगानेर प्रकरण में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे है। कुछ लोग सौहार्द बिगाड़ने के लिए अफवाह फैला रहे हैं। ऐसी भ्रामक खबरों पर आमजन ध्यान नहीं दें। सौहार्द बनाए रखें।- आशीष मोदी, जिला कलेक्टर, भीलवाड़ा