NEWS: जनकपुर में हुआ सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ,बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चो ने लिया भाग, पढ़े खबर

जनकपुर में हुआ सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ,बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चो ने लिया भाग,

NEWS: जनकपुर में हुआ सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ,बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चो ने लिया भाग, पढ़े खबर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान के तहत सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ रतनगढ़-डीकेन मण्डल के ग्राम जनकपुर मे हुआ, जिसमे 650 खिलाडीयो ने भाग लिया, खेल महोत्सव को लेकर खिलाडीयो मे भारी उत्साह नजर आया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकपुर खेल मैदान पर खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ,

खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष जसवंत बंजारा,जिला मंत्री सतीश व्यास,सांसद प्रतिनिधि शिवम पुरोहित,जनकपुर सरपंच किशोर पाटीदार,कुण्डला सरपंच उगमसिंह राजपूत,आईटी सेल मण्डल सयोंजक नितेश सेन,युवा नेता संजय पाटीदार, विनोद दमामी,द्वारा किया गया, खेलो में कब्बडी,खो खो,मैराथन,सितोलिया,रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जसवंत बंजारा ने कहा कि भारतीय खेलो के प्रति युवाओ की रूची कम होने से हमारे परंपरागत खेल विलुप्त होते जा रहे है,

भारतीय खेलो को बढ़ावा देने की मंशा को लेकर खेलो इंडिया अभियान के तहत सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा संसदीय क्षेत्र मे खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, युवाओ मे शारीरिक क्षमता बढे और युवाओ मे भारतीय खेलो के प्रति रूची बढे, सांसद प्रतिनिधि शिवम पुरोहित ने कहा, कि सांसद गुप्ता ने एक अच्छी पहल की है, जिससे हमारी युवा पीढी मे खेलो के प्रति सक्रियता बढ़ेगी और वे डिजिटल दुनिया से बाहर निकलकर खेलो के मैदान में पसीना बहाकर स्वस्थ रह सके, इस उददेश्य को लेकर देश के सांसदो ने खेलो इंडिया के तहत सांसद खेल महोत्सव कराने का निर्णय लिया है,

विकास के साथ ही देश की युवा पीढी को अपने परम्परागत खेलो से परिचय कराने के लिए सासंद गुप्ता द्वारा संसदीय क्षेत्र मे खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, खेल महोत्सव मे प्रतिभागी के रूप मे भाग लेने वाले सभी खिलाडीयो को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल दिए गए, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भरत सिसौदिया और आभार शिक्षक जीएल धनगर ने माना, इस दौरान प्रभारी प्राचार्य राजेश गेहलोद सहित संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे,