NEWS: सड़क हादसे में भारतीय सेना के रिटायर्ड जवान की मौत, कार के आगे नीलगाय आने से हुआ हादसा, पढ़े खबर
सड़क हादसे में भारतीय सेना के रिटायर्ड जवान की मौत, कार के आगे नीलगाय आने से हुआ हादसा,
मनासा तहसील मुख्यालय के नजदीक गॉव देवरी ख़वासा व बड़कुवा के बीच मंगलवार की शाम अचानक से कार के सामने नीलगाय आने से कार का संतुलन बिगड़ गया, जिसकी वजह से कार असंतुलित होकर पलट गई, और कार चालक भारतीय सेना के रियायर्ड जवान लालचंद पिता कालूराम प्रजापत निवासी देवरी ख़वासा की मौत हो गई,
मनांसा पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोपा, मिली जानकारी अनुसार रिटायर्ड आर्मी जवान लालचंद प्रजापत ने 17 साल भारतीय सेना में रहंकर देश सेवा की, अंतिम संस्कार के समय गॉव सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुचे व सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर द्वारा पुष्प चक्र से श्रद्धांजलि दि गई, बताया जा रहा है,
बीती मंगलवार की शाम नीलगाय को बचाने के चक्कर मे कार असंतुलित होकर पल्टी खां गयी ओर घायल लालचंद प्रजापत को मनासा अस्पताल लाया गया, जहाँ इलाज के दौरान लालचंद ने दम तोड़ दिया, वही आज बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा, गॉव के लोगो ने फूलमाला के साथ तिरंगा रख जवान को अंतिम बिदाई दी, घटना के बाद से गॉव में शोक की लहर व्याप्त है,