BIG NEWS : टेम्पो सहित उपज गायब कर ले गए बदमाश, फिर नीमच सिटी थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, अब टीम को मिली बड़ी सफलता, आरोपी हंसराज गिरफ्तार, और लहसुन की बोरियां भी जप्त, पढ़े खबर
टेम्पो सहित उपज गायब कर ले गए बदमाश
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच सिटी की टीम को ग्राम मेलकी मेवाड में फरियादी पदमसिंह के घर से लहसन चोरी के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार कर चोरी गई दो बोरी लहसुन एवं चोरी हेतु उपयोग में लाये गये तीन पहिया टेम्पो 16 हजार बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक- 22-23 नवंबर 2025 को फरियादी पदमसिहं सोंधिया निवासी मेलकी मेवाड के घर से अज्ञात बदमाशो के द्वारा दो बोरी लहसन चोरी कर बदमाशो के द्वारा टेम्पो से ले जाने के संबध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादी की सूचना पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक- 596/2025 धारा- 331 (4) 305 (1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान तकनिकी आधार पर पुलिस थाना नीमच सिटी की टीम के द्वारा अज्ञात आरोपीयों की पतारसी की। पतारसी के दौरान आरोपी हंसराज पिता मोहनलाल कछावा जाति- कुशवाहन निवासी उषा डेयरी के सामने इंदिरा नगर विस्तार नीमच को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गई 02 बोरी लहसन किमती 10 हजार रूपये एवं चोरी में उपयोग किये गये टेम्पो एम.पी.44 / जी.ए. 0710 किमती 150000 रूपये का मश्रुका बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका-
निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान, उपनिरीक्षक विपीन मसीह सउनि दिनेश खिंचावत, प्र.आर. जितेन्द्र जगावत, आरक्षक लक्की शुक्ला, आरक्षक दशरथ थावरिया आरक्षक मनोज प्रजापत एवं आरक्षक गणेश मालेचा की सराहनीय भूमिका रही।
