BIG NEWS : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पहुंचे जिला जेल नीमच, बंदियों से की चर्चा, खानपान, प्रकरण की प्रगति और जमानत संबंधी जानकारी भी ली, फिर इन्हें दिए आवश्यक दिशा निर्देश, पढ़े खबर

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पहुंचे जिला जेल नीमच

BIG NEWS : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पहुंचे जिला जेल नीमच, बंदियों से की चर्चा, खानपान, प्रकरण की प्रगति और जमानत संबंधी जानकारी भी ली, फिर इन्हें दिए आवश्यक दिशा निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 22 नवंबर 2025 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच वीरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा जिला जेल नीमच का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश कैदियों के बैरकों में पहुँचे और वहाँ उपस्थित बंदियों से चर्चा कर उनके खान-पान, प्रकरणों की प्रगति तथा जमानत संबंधी स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा–निर्देश भी प्रदान किए।

प्रधान जिला न्यायाधीश ने मुलाकात कक्ष, महिला बैरक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष तथा रसोईघर का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने निरुद्ध बंदियों को लीगल एड डिफेंस काउंसिल (LADC) प्रणाली के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर आपराधिक मामलों के लिए डिफेंस काउंसिल की एक समर्पित टीम कार्यरत है, अतः जिन बंदियों के निजी अधिवक्ता नहीं हैं, वे अपने प्रकरणों की पैरवी डिफेंस काउंसिल के माध्यम से करवा सकते हैं। उन्होंने बंदियों को निर्णय उपरांत समय पर उच्च न्यायालय में अपील दायर करने हेतु भी प्रेरित किया।

निरीक्षण के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रवीण कुमार, जेल अधीक्षक एम.के. चौरसिया एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे।