NEWS: ग्राम धनेरियाकलां में रावण के साथ लम्पी वायरस का पूतला दहन, सैकड़ों दर्शकों ने लिया मेले का आनंद, पढ़े खबर

ग्राम धनेरियाकलां में रावण के साथ लम्पी वायरस का पूतला दहन, सैकड़ों दर्शकों ने लिया मेले का आनंद, पढ़े खबर

NEWS: ग्राम धनेरियाकलां में रावण के साथ लम्पी वायरस का पूतला दहन, सैकड़ों दर्शकों ने लिया मेले का आनंद, पढ़े खबर

नीमच। समीप गांव धनेरिया कला के शासकीय स्कूल मैदान पर रावण दहन कार्यक्रम में अपार भीड़ पहुंची। साथ ही 1 दिन का मेला भी आयोजित किया। जिसमें झूले चकरी आर्टिफिशियल वस्तुएं खिलौने खाने पीने की चीजें की दुकानें सजी साथ ही विभिन्न स्वांग में कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। रावण के साथ गोवंश का दुश्मन लंबी वायरस का पुतला बनाया गया। रावण का पुतला लगभग 41 फीट का बनाएगा। अच्छा खासा दर्शकों का मनोरंजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक मां कालिका काला गोरा भेरुजी की परिक्रमा कर कार्यक्रम की मुख्य शोभा बनी। 

धनेरियाकला में रावण दहन का कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, विक्रम आंजना प्रधान छोटी सादड़ी, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, श्रीमती मनीषा धाकड़ जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य कांता हरीश अहीर, दीपक नागदा उत्तर मंडल अध्यक्ष भाजपा, पूर्व सरपंच देवकन्या राठौर, उपसरपंच चमन गुर्जर, जिला प्रेस क्लब श्याम गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार, जिला नीमच जनपद सदस्य गज्जा पहलाद,  जनपद सदस्य कृष्णा कमलेश, थाना प्रभारी अजय सारवान, पत्रिका ब्यूरो मुकेश सहारिया, राजस्थान से पधारे घीसालाल सरपंच, राजस्थान प्रह्लाद धाकड़ कनेरा, राजस्थान समाजसेवी मनोहर आंजना, गांव के वयोवृद्ध मदन लाल अहीर, लक्ष्मीनारायण राठौड़, राजेश सोलंकी, रामलाल नायक और प्रकाश राजोरा सहित अन्य मौजूद रहें। 

वहीं दशहरा उत्सव समिति की कार्यकारिणी सदस्य प्रह्लाद अजमेरा, मांगीलाल अहीर, भगतराम अहीर, विक्रम धनगर, रवि अहीर, दशरथ प्रजापत, गीतेश सेन, कमलमारू, अरुण बैरागी, विनोद नायक, चांदमल सेन, ओम प्रकाश सेन, अर्जुन सुत्रकार, कुणाल मारु, विक्रम अजमेरा, दशरथ राठौर, मुकेश मारु, राधेश्याम पेंटर, जगदीश प्रजापत सहित अन्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन घीसालाल नायक ने किया। सभी अतिथियों का आभार ग्राम पंचायत धनेरिया कला के सरपंच निर्मल राठौर ने प्रकट किया।