BIG NEWS : सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चेम्पियनशिप, बालिका खिलाड़ियों ने किया रोमांचक खेल का प्रदर्शन, बारिश के चलते ये मैच स्थगित, आज इनके बीच होगा मुकाबला, पढ़े खबर 

बारिश के चलते ये मैच स्थगित, आज इनके बीच होगा मुकाबला, पढ़े खबर 

BIG NEWS : सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चेम्पियनशिप, बालिका खिलाड़ियों ने किया रोमांचक खेल का प्रदर्शन, बारिश के चलते ये मैच स्थगित, आज इनके बीच होगा मुकाबला, पढ़े खबर 

नीमच। मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन और जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 8 से 17 सितंबर तक आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चेम्पियनशिप का मंगलवार को शुभारंभ  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ मैच अंडमान निकोबारऔर त्रिपुरा के बीच सुबह 10 बजे सीआरपीएफ स्थित मेहता स्टेडियम तथा राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम पर 2 मैच के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष किशोर जवेरिया, समाजसेवी मधुसूदन खंडेलवाल ,एडवोकेट महेश पाटीदार ,डॉक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा, समाजसेवी अशफाक भाई राम गोडबोले, प्रवीण अरोंदेकर, वीरेंद्र जायसवाल ,प्रकाश मंडवारिया, अन्नपूर्णा सेवा समिति आदि अतिथि के रूप में मंचासिन थे।  किशोर जवेरिया ने कहा कि‌ राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर महिला वर्ग की प्रतियोगिता पूरे देश में फुटबॉल की धरती के नाम से विख्यात नीमच में आयोजित की गई है। आयोजक साधुवाद के पात्र है और नीमच क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। पालिका प्रशासन समय रहते इस मैदान में और तकनीकी सुधार करता तो देश भर से आए खिलाड़ी अपने साथ अच्छा संदेश लेकर जाते फुटबॉल के खेल में टीम को नई-नई तकनीक सीखने से टीम को सफलता मिलती है।

यही बेटियां भविष्य देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगी। एडवोकेट महेश पाटीदार ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन से नीमच के विद्यार्थियों में भी खेल के प्रति नई जागृति आएगी। नीमच की धरती ने राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी दिए हैं जिन्हें शासकीय सेवा का लाभ भी मिला है। इस खेल प्रतियोगिता से नीमच के विभिन्न फुटबॉल संगठनों में सामाजिक एकता का संदेश गया है। खेल प्रतियोगिता से विद्यार्थी हारना सीखता है हारने से सहनशीलता बढ़ती है और सहनशीलता से मानवीय मूल्य का विकास होता है। जो राष्ट्रीय विकास के लिए प्रमुख आधार है।
कार्यक्रम में गौरव चोपड़ा, मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव अमित रंजन देव, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी विकास शर्मा, व गौरव चोपड़ा आदि मंचासिन थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत शंकर कप्तान, राजेंद्र नामदेव, मोहम्मद रफीक, कमल रूपाली, अब्दुल हमीद, सचिव प्रमोद शर्मा, रमेश थापा, दीपक थापा, मुकेश चोपड़ा, संजय पंवार, भागीरथ अहीर,आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुनील पटेल जैन ने किया तथा आभार भाजपा नेता एवं भाजपा नेता समाजसेवी संतोष चोपड़ा ने व्यक्त किया।

बालिकाओं ने फुटबॉल में  दिखाया उतकृष्ट खेल कौशल, ये परिणाम रहे-

सीआरपीएफ मेहता स्टेडियम के कार्यक्रम में 
मुख्य अतिथि के रूप में सीटीसी सीआरपीएफ के कमांडेंट वेद प्रकाश, जीसी सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश सिंह, आईटीसी नीमच कमांडेंट सीरीज छोटन ठाकुर प्रथम बटालियन के द्वितीय क. अधिकारी अमर सिंह चौहान, ग्रुप केंद्र के स्पोर्ट्स ऑफिसर  डिप्टी कमांडेंट देवेंद्र सिंह नेगी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

प्रथम मैच में अंडमान निकोबारऔर त्रिपुरा के मध्य खेला गया। त्रिपुरा की टीम ने 9 गोल तथा अंडमान निकोबार की टीम ने 1 गोल किया। त्रिपुराकी टीम 8 गोल से विजेता रही। दूसरे मैच आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के मध्य खेला गया।

आंध्र प्रदेश की टीम ने 5 गोल तथा पांडिचेरी की टीम  ने1 गोल किया और आंध्र प्रदेश की टीम ने मैच में 4 गोल से  विजय श्री प्राप्त की। इसी प्रकार राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में 2 मैच खेले गए जिसमें  मैच उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश टीम ने 4 गोल किये ओर उत्तराखंड की टीम ने 1गोल किया उत्तर प्रदेश की टीम ने यह मैच 3 गोल से जीत लिया। दूसरा मैच सिक्किम और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। 15 मिनट के बाद ही तेज बरसात से स्टेडियम में पानी भर गया और मैच को स्थगित कर दिया गया बाकी मैच पुनः बुधवार को सुबह राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा।

आज के मैच-

सीआरपीएफ के मेहता स्टेडियम में 11सितम्बर बुधवार सुबह 10 बजे चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के बीच पहला मैच तथा दूसरा मैच दोपहर 3 बजे गोवा और केरला के बीच खेला जाएगा। राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में दोपहर 3 बजे राजस्थान और उड़ीसा के बीच एक मैच आयोजित किया जाएगा।