BIG NEWS : बालागंज गांव में चोरों की दस्तक, मंदिर को बनाया निशाना, चटकाया ताला, और उड़ा ले गए दानपात्र, मनासा थाने पहुंची शिकायत, जांच शुरू, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
बालागंज गांव में चोरों की दस्तक
मनासा। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालागंज में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों ने गांव के बाहर नागेश्वर मंदिर का ताला तोड़ मंदिर की दानपेटी चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी जेसे ही मंदिर पुजारी सहित स्थानीय लोगों को हुई, तो उन्होंने मौके पर पहुंच मनासा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनस्थल पर पहुंच पंचनामा बनाया और मामला जांच में लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि, अज्ञात चोर गांव अखेपुर की तरफ से खेतो के रास्ते आए थे, और मंदिर का ताला तोड़ दानपेटी उठा ले गए। मंदिर में कीचड़ से भरे जूतो के निशान भी मिले है। हालाकि दान पेटी में कितनी नगद राशि थी। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।