NEWS : बारिश के पहले अलर्ट हुई नगर पालिका, नीमच की इन सड़कों पर पेचवर्क की शुरुवात, इनकी देखरेख में हो रहा कार्य, पढ़े खबर
बारिश के पहले अलर्ट हुई नगर पालिका
नीमच। नगर पालिका द्वारा आगामी वर्षो ऋतु को देखते हुए नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बारिश पूर्व शहर की सड़कों का पेचवर्क कार्य लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी की देख-रेख में प्रारंभ किया है।
लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने बताया कि, बारिश के दिनों में आमजन को असुविधा से बचाने के लिए नगर पालिका द्वारा शहर की सड़कों का पेचवर्क प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत अब तक रोड़वेज बस स्टेण्ड से नीमच सिटी पुलिया तक, पारसी बावड़ी से कारगिल चौराहा, स्टेशन रोड़, कन्या स्कूल, बघाना के सामने, पुराने सेलटेक्स ऑफिस के सामने, स्वीमिंगपुल के सामने आदि स्थानों पर पेचवर्क किया जा चुका है। यह कार्य बारिश आगमन तक निरंतर जारी रहेगा और शहर के अन्य प्रमुख मार्गों व क्षेत्रों में भी आवश्यकता अनुसार पेचवर्क कार्य किया जावेगा।