BIG NEWS : चिप्स के नीचे छिपाया नशा, और डिलेवरी देने निकला तस्कर, सूचना मिलते ही CBN ने बिछाया जाल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ी कार्यवाही, ट्रक से पोस्ता भूसा जब्त, पढ़े खबर

चिप्स के नीचे छिपाया नशा

BIG NEWS : चिप्स के नीचे छिपाया नशा, और डिलेवरी देने निकला तस्कर, सूचना मिलते ही CBN ने बिछाया जाल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ी कार्यवाही, ट्रक से पोस्ता भूसा जब्त, पढ़े खबर

मंदसौर। नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे निरंतर अभियान के अंतर्गत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, मध्यप्रदेश की P&I सेल, जावरा तथा P&I सेल, गरोठ की संयुक्त टीम ने विशिष्ट गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ग्राम बरड़िया आमरा, तहसील गरोठ के पास एक ट्रक को निरुद्ध किया। तलाशी के दौरान ट्रक से 52 बोरियों में भरी कुल 1400.930 किलोग्राम अफीम भूसी बरामद की। जिसे आवरण माल (कवर कार्गो) आलू चिप्स की बोरियों के नीचे बड़ी चालाकी से छिपाया गया था। उक्त ट्रक को मादक द्रव्य एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (NDPS एक्ट) के प्रावधानों के अंतर्गत जब्त किया गया।

गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि, असम या पंजाब के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले एक टाटा ट्रक में ताल क्षेत्र से पंजाब की ओर अवैध अफीम भूसी को आलू चिप्स के पैकेटों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर P&I सेल जावरा की रोकथाम टीम को 11.10.2025 की शाम रवाना किया। बाद में सूचना मिली कि संदिग्ध ट्रक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मध्य प्रदेश की सीमा के निकास क्रमांक-3 को पार कर चुका है, जिसके बाद P&I सेल गरोठ से सहयोग लिया गया।

मार्ग पर सघन निगरानी रखते हुए P&I सेल गरोठ की टीम ने संदिग्ध ट्रक को मेवात ढाबा के सामने खड़ा पाया। तत्पश्चात P&I सेल जावरा की टीम भी वहां पहुंची और दोनों टीमों ने लगभग डेढ़ घंटे तक गुप्त रूप से निगरानी की। जब कोई व्यक्ति वाहन के पास नहीं आया, तब अधिकारियों ने आगे बढ़कर वाहन की जांच की, जो परित्यक्त अवस्था में पाया गया।

लॉजिस्टिक कारणों से मौके पर तलाशी संभव न होने के कारण वाहन को NDPS अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत जब्त कर CBN कार्यालय लाया गया। वहां की गई विस्तृत तलाशी में 52 बोरियों में भरी 1400.930 किलोग्राम अफीम भूसी बरामद हुई, जो आलू चिप्स के आवरण माल के नीचे छिपाई गई थी। सभी वैधानिक कार्यवाहियों के पूर्ण होने के पश्चात बरामद अफीम भूसी, वाहन एवं आवरण माल को NDPS अधिनियम, 1985 के अंतर्गत जब्त किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नशे के अवैध व्यापार के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता और सख्त कार्रवाई के संकल्प को दोहराता है।