BIG NEWS : बिना नंबर की लक्जरी कार, जब नशा लेकर निकला तस्कर, तो नयागांव पुलिस ने घेरा, फिर बड़ी मात्रा में डोडाचूरा जप्त, आरोपी कन्हैयालाल गिरफ्तार, अब नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ललित की तलाश, पढ़े खबर

बिना नंबर की लक्जरी कार

BIG NEWS : बिना नंबर की लक्जरी कार, जब नशा लेकर निकला तस्कर, तो नयागांव पुलिस ने घेरा, फिर बड़ी मात्रा में डोडाचूरा जप्त, आरोपी कन्हैयालाल गिरफ्तार, अब नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ललित की तलाश, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल व एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में जावद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा एक बिना नम्बर की आसमानी रंग की बलेनो कार में कुल 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तथा आरोपी कार चालक को पकडने में सफलता प्राप्त की है। 

दिनांक 06.07.2025 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबीर से एक बिना नम्बर की आसमानी रंग की बलेनो कार में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होने तथा चालक कन्हैयालाल पिता गोपालदास निवासी सेमलिया जिला चित्तौडगढ के द्वारा चलाकर गोटा गुठलई मार्ग होते हुए राजस्थान की ओर ले जाने के संबंध में सूचना मिलने पर चार खंबा चौराहा गोटा गुठलई मार्ग पर नाकाबंदी की। जहां नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बर की आसमानी रंग की बलेनो कार आते दिखी, जिसे फोर्स व पंचांन की मदद से घेराबंदी कर रोका तथा कार की तलाशी में मिले 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत जप्त किया। 

आरोपी चालक कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। गिरफतार आरोपी से पूछताछ की जाकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा उपलब्ध करवाने वाले ललित उर्फ लालाराम पिता भँवरलाल अहीर निवासी ढौलपुरा, थाना नीमच सीटी को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया। गिरफ्तार आरोपी कन्हैयालाल को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

सराहनीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।