NEWS- दलोदा पुलिस का ‘’आपरेशन मुस्कान ’’ 2 साल पहले अपहरण हुई बालिका,को किया उडिसा पुलिस के सुपुर्द, पढ़े खबर
दलोदा पुलिस का ‘’आपरेशन मुस्कान ’’ 2 साल पहले अपहरण हुई बालिका,

मंदसौर। प्रदेश स्तर पर गुम अवयस्क बालक–बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे ‘’आपरेशन मुस्कान ’’ के तहत पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाना दरिंगबाडी जिला कंधामल उडिसा के अपराध क्रमाकं 138/2023 धारा 363 भादवि में अपह्रत बालिका को ढुंढकर उडिसा पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 18.08.21 को फरियादी ने थाना दरिंगबाडी जिला कंधामल उडिसा पर रिपोर्ट की थी। कि फरियादी की बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 138/2023 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्घ किया गया था। उक्त अपहरण के संबंध मे सूचना मंदसौर जिले को प्राप्त हुई, प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसडीओपी महोदय,मंदसौर ग्रामीण द्वारा बालिका कि दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी दलौदा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर टीम गठित की गई।
अपह्त बालिका कि दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रयास किया गया। एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपह्त बालिका की पतारसी की गई। इसी तारतम्य में दिनांक 21.08.23 को अपह्त बालिका को ढुंढकर थाने लाए व उडिसा के थाना दरिंगबाडी के उनि जितेंद्र कुमार व मआर 369 जे.के. प्रधान के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा उनि संजीव सिह परिहार,उनि जितेंद्र कुमार (उडिसा),सउनि प्रमोद सिंह तोमर,सउनि नरेंद्र मकवाना,प्रआर 681 दिगपाल सिंह,प्रआर 295 राकेश शर्मा,प्रआर 07 लक्ष्मी पाटीदार , प्रआर193 आशा कुमावत,आर 818 जितेंद्र कटारिया,आर 735 श्रवण परमार,म.आर 369 जे.के. प्रधान (उडिसा),सैनिक रत्नाकर नायक (उडिसा) का सराहनीय योगदान रहा।