NEWS: आदर्श विद्यालय योजना, सरस्वती शिशु मंदिर रामपुरा में किया शैक्षणिक अवलोकन, कई गतिविधियां भी संपन्न, पढ़े रुपेश सारू की खबर
आदर्श विद्यालय योजना, सरस्वती शिशु मंदिर रामपुरा में किया शैक्षणिक अवलोकन, कई गतिविधियां भी संपन्न, पढ़े रुपेश सारू की खबर
रामपुरा। सरस्वती शिशु मंदिर रामपुरा में विद्या भारती मालवा प्रान्त की आदर्श विद्यालय योजना के अंतर्गत रामपुरा विद्यालय का अवलोकन हुआ। अवलोकन सरस्वती शिशु मंदिर अमझेरा के प्राचार्य अरुण आचार्य एवं पिपलरावा के प्राचार्य चींतेश नागर द्वारा किया। अवलोकन के दौरान निम्नलिखित गतिविधियां सम्पन्न हुई।
कार्यालय अवलोकन के दौरान दैनिक मासिक रोकड़ लेजर प्रवेश पंजी, प्रवेश आवेदन समिति, सूचना पंजी संमिति ठहराव प्रस्ताव, पंजी वेतन, पंजी आचार्य, दायित्व विभाजन फीस स्ट्रकचर, ऑफलाइन दस्तावेज पत्रक का अवलोकन किया गया। अवलोकन में अध्यक्ष विजय शर्मा भी पूरे समय उपस्थित रहे। आचार्य परिवार की बैठक में दायित्व विभाजन कक्षा गुणवत्ता विद्या भारती के सामाजिक कार्य कक्षा शिक्षण प्रभावी कैसे बने इसकी जानकारी दी गई।
वंदना सत्र में द्वीप प्रज्वलित अरुण आचार्य, चींतेश नागर, विजय शर्मा, प्रकाश धाकड़ ने किया। सरस्वती शिशु मंदिर अमझेरा के प्राचार्य ने भैया बहिनो को सरस्वती शिशु मंदिर के संस्कार किस प्रकार जीवन मे आगे बढ़ने में सहायक है। पर सभी का मार्गदर्शन किया। इसके बाद कक्षा कक्ष अवलोकन 10 वीं कक्षा के भैया बहिनो की बैठक एवं समिति परिवार की बैठक आयोजित हुईं। जिसमे अवलोकन के दौरान आये विषयो की चर्चा हुई। अंत मे कल्याण मंत्र के साथ अवलोकन सम्पन्न हुआ।