NEWS: कार्मल कान्वेंट स्कूल का एलूमनाई रियूनियन कार्यक्रम 3 फरवरी को, विघार्थी अपने परिवार सहित ले सकेंगे भाग, पढ़े खबर

कार्मल कान्वेंट स्कूल का एलूमनाई रियूनियन कार्यक्रम 3 फरवरी को

NEWS: कार्मल कान्वेंट स्कूल का एलूमनाई रियूनियन कार्यक्रम 3 फरवरी को, विघार्थी अपने परिवार सहित ले सकेंगे भाग, पढ़े खबर

नीमच। शहर के सबसे प्रतिष्ठित विघालय कार्मल कान्वेंट स्कूल का 6 वां एलूमनाई विघार्थियों का रियूनियन कार्यक्रम 3 फरवरी शनिवार को कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल केम्पस मे दोपहर 3 बजे से होने जा रहा है। इस रियूनियन कार्यक्रम मे कार्मल कान्वेंट विघालय से दसवीं पास विघार्थी जून 2016 से पहले के ग्यारवीं पास विद्यार्थी 2017 से पहले के और बारहवीं पास विघार्थी 2018 के पहले के विघार्थी अपने परिवार सहित भाग ले सकेंगे। 

कार्मल कान्वेंट एलूमनाई एसोसिएशन प्रेसिडेंट आनंद धनेटवाल व सेक्रेट्री निर्मल बंसल व मीडिया प्रभारी मनोज माहेश्वरी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या मे कान्वेंट स्कूल के पुराने निकले हुए विघार्थियों से भाग लेने की और अपना पंजीयन कराने की अपील करते हुए एवं जानकारी देते हुए बताया कि एलूमनाई रियूनियन कार्यक्रम एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। 

जिसमे पुरानी फेकल्टीस, शिक्षकगण व पुराने कोलीग्स, दोस्त, स्कूल के बचपन के यार सभी दोबारा वापस स्कूल के अंदर स्कूलनूमा माहौल मे जिसमे स्कूल मे एन्ट्री के साथ ही प्रार्थना, असंबली आदि के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स आदि के साथ अपनी पुरानी स्कूल की यादों को ताजा करने के लिए स्वयं व अपने परिवार के साथ एक दूसरे से मिल सकते हैं। उपरोक्त जानकारी कार्मल कान्वेंट एलूमनाई एसोसिएशन मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी ने दी।