BIG NEWS : ट्रक और स्कॉर्पियों की जोरदार भिड़ंत, फिर हर्कियाखाल चौकी पुलिस ने संभाला मोर्चा, घटना ग्राम चल्दू के पास की, पढ़े खबर
ट्रक और स्कॉर्पियों की जोरदार भिड़ंत
नीमच। महू-नीमच हाईवे पर ग्राम चल्दू के समीप गुरूवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। यहां एक ट्रक और स्काॅर्पियों की जोरदार भिड़ंत हो गई, फिर सुचना मिलते ही हर्कियाखाल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, और मोर्चा संभाला।
हर्कियाखाल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नीमच-मंदसौर बाॅर्डर ऐरिया पर ग्राम चल्दू के यहां एक ट्रक ने स्काॅपियों वाहन को टक्कर मार दी। सुचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुुंची, और ट्रक को जप्त करते हुए पुलिस चौकी लाया गया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि, गनीमत यह रही कि, घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं स्काॅर्पियों वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।