राशिफल : धनु-मकर के मान सम्मान में होगी वृद्धि, कर्क-तुला का दिन लाभकारी, कुंभ को होगा आर्थिक फायदा, वृश्चिक को मिलेगी पदोन्नति, तो आज इनका भर जाएगा भंडार...!
आज इनका भर जाएगा भंडार...!
मेष : मेष राशि वालों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. आज घर में किसी मेहमान का आना हो सकता है. राजनीति से जुड़े हैं तो फायदा होगा. नौकरी में तरक्की के योग हैं. सेहत का ध्यान रखें।
वृषभ : इन जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. बिजनेस ठीक ठाक चलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो अभी इंतजार रहेगा. परिवार में किसी बात पर विवाद हो सकता है।
मिथुन : मिथुन जातकों के लिए शनिवार का दिन मध्यम रहेगा. कामकाज ठीक है. राज्य स्तरीय सम्मान अथवा पद मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. व्यापार बदलने का सोच सकते हैं।
कर्क : कर्क जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. खाने का ध्यान रखें, पेट खराब हो सकता है. घर में किसी मेहमान का आना हो सकता है. परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
सिंह : सिंह जातकों के लिए शनिवार कुछ तनाव भरा रह सकता है. व्यापार में लाभ होगा. सुख सुविधा में वृद्धि होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. सेहत ठीक है।
कन्या : कन्या जातकों के लिए दिन मध्यम रह सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में आपको अपार सहयोग मिलेगा. गाड़ी खरीदने का सोच सकते हैं. कपड़ा उद्योग से जुड़े लोगों को उन्नति के साथ लाभ होगा. भूमि,भवन, वाहन के कार्य से लाभ होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।
तुला : तुला जातकों के लिए दिन हल्का रहेगा. बिजनेस नरम रहेगा. परिवार में किसी बात पर मन परेशान हो सकता है. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें, चोट लग सकती है. युवा करियर पर ध्यान दें।
वृश्चिक : इन जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा.आज दिन की शुरुआत भागदौड़ के साथ होगी. छात्रों को आज उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु घर से दूर जाना पड़ सकता है. दोस्त से विवाद हो सकता है।
धनु : धनु राशि के लोगों के लिए दिन शानदार रहेगा. बिजनेस बढ़ाने का सोच सकते हैं. परिवार के साथ समय बिताएंगे. युवा और छात्र करियर-पढ़ाई पर फोकस रखें।
मकर : मकर जातकों के लिए शनिवार उथल-पुथल भरा रह सकता है. छात्र पढ़ाई के लिए दूसरे शहर जा सकते हैं. आज फल सब्जी के कारोबार से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ होगा. लव लाइफ ठीक चलेगी।
कुंभ : कुंभ जातकों के लिए दिन मध्यम रहने वाला है. घर में धन संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. अटके काम पूरे होंगे. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को रोजगार मिलेगा।
मीन : मीन राशि वालों के लिए दिन मध्यम रहेगा. आज घऱ से बाहर निकलें तो बड़ों का आशीर्वाद लें. अटके काम पूरे करने की कोशिश करें. लव लाइफ ठीक चलेगी. युवा गुस्से पर काबू रखें।