NEWS : क्रिकेट सट्टे पर मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन युवक धराए, मोबाईल फोन व नगदी जप्त, अब इनकी तलाश, पढ़े खबर

क्रिकेट सट्टे पर मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

NEWS : क्रिकेट सट्टे पर मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन युवक धराए, मोबाईल फोन व नगदी जप्त, अब इनकी तलाश, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर निगाह रखने व सट्टा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीनोपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक एस.के यादय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा किकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए कस्बा मनासा से तीन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार, गुरूवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, तरुण उर्फ अन्नु पिता दोलतराम पंजाबी निवासी उषागज कालोनी, दिलीप उर्फ अंगत पिता जगदीश मुंढवा निवासी सदर बाजार के एंड्रॉएड मोबाईल पर क्रिकेट टीम भारत वर्सेस-अफगानिस्तान क्रिकेट मैच में 2020 इंएक्ससीएच आईडी से जानलाईन सट्टा खेलकर अवैध लाभ कमा रहे है। 

सूचना पर कार्यवाही करते हुए तरूण उर्फ अन्नू पिता दोलतराम पंजाबी को भारत वर्सेज अफगानिस्तान क्रिकेट मैच में 2020 इंएक्ससीएच आईडी से ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। तथा आरोपी से एक मोबाईल और 2 हजार रुपये नगदी जप्त की। प्रकरण में आये साक्य से आरोपी दिलीप उर्फ अंगत पिता जगदीश मुंदडा निवासी सदर बाजार और दीपक पिता श्यामलाल पूर्बिया निवासी पूर्बिया मोहल्ला मनासा को भी आरोपी बनाया जाकर उनसे भी मोबाईल व क्रिकेट के सट्टे की राशी 5000 रू जप्त की गयी है। मोबाईलों मे क्रिकेट सट्टा रकम का 6 लाख रुपये का हिसाब किताब मिला। आरोपियों से तीन एंड्रॉएड मोबाईल (किमती 55 हजार) और सात हजार की नगदी जप्त की। पुलिस अब फरार आरोपी शुभम निवासी भीलवाड़ा, शोएब अली मनासा और राहुल राठौर मनासा की तलाश कर रही है। 

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा एवं उनकी टीम एसआई तेजसिंह सिसोदिया, प्रआर प्रदीप शिंदे सायबर सेल, आर विवेक धनगर, आर धर्मेंद्र सिंह, आर दीपक सेन, आर अनिल असणार. आर पंकज राठोर, आर अनिल धाकज और सैनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा है।