GOLD-SILVER PRICE TODAY : हफ्ते के आखिरी दिन सोने की कीमतों में बढ़त, तो चांदी भी हुई महंगी, जानें आज क्या है रेट, क्लिक करें और देखें 

जानें आज क्या है रेट, क्लिक करें और देखें 

GOLD-SILVER PRICE TODAY : हफ्ते के आखिरी दिन सोने की कीमतों में बढ़त, तो चांदी भी हुई महंगी, जानें आज क्या है रेट, क्लिक करें और देखें 

डेस्क। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 22 जून, 2024 को सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है। अगर आप गोल्ड में निवेश करने का सोच रहे हैं तो अभी आपको इंतजार करना चाहिए। मार्केट खुलते ही सोने के दाम में 564 रुपये तेजी आई है. वहीं, चांदी के रेट में भी 628 रुपये का उछाल देखा गया है। वहीं भारत में 1 किलो चांदी कीमत 90666 है।

आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट: 

564 रुपये तेजी पर खुला सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹ 72,726 प्रति दस ग्राम चल रहा है. बात शुक्रवार की करें तो सोना 72162 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी के दाम में भी आज उछाल आया है. आज चांदी के रेट 628 रुपये बढ़कर 90666 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. गुरुवार को  मार्केट बंद होने पर चांदी का रेट 90038 था. वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात करें तो उसका प्राइस 66617 है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी आज महंगी हुई है।