ELECTION NEWS: मल्हारगढ़ तहसील में चुनावी दंगल, जनपद पंचायत के वार्ड- 2 में छिड़ा घमासान, भाजपा-कांग्रेस सहित 5 उम्मीदवार मैदान में, कौन है जनता के लिए गंभीर, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
मल्हारगढ़ तहसील में चुनावी दंगल, जनपद पंचायत के वार्ड- 2 में छिड़ा घमासान, भाजपा-कांग्रेस सहित 5 उम्मीदवार मैदान में, कौन है जनता के लिए गंभीर, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय चुनाव को लेकर मंदसौर जिले में भी अब सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है। जिलेभर से प्रत्याक्षी मैदान में उतरे, और पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत पदों के लिए नामांकन दाखिल किये। वर्तमान में जनपद पंचायत चुनाव में भी एक से बढ़कर एक दावेदार एक दूसरे को टक्कर देने की कतार में लगे है।
जानकारी में सामने आया है कि, जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक- 2 में भाजपा से नंदकिशोर पटेल, कांग्रेस से सुनीता पति तुलसीराम पाटीदार, निर्दलीय कमलेश पाटीदार, दुर्गाबाई सत्यनारायण शर्मा और ईश्वरलाल धनगर का नाम सामने आया है। इन सभी के बीच चल रहे चुनावी घमासान के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जो कि इस चुनावी मैदान में पासा पलटने के बराबर माना जा सकता है।
बताया जा रहा है कि, जहां एक और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी नंदकिशोर पटेल लंबे समय से राजनितिक क्षेत्र में सक्रिय है, और जनपद क्षेत्रों में चिकित्सा, सड़क, पानी एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा लगातार जनता से कर रहे है, तो वहीँ दूसरी और कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी कर रहीं सुनीता पति तुलसीराम पाटीदार भी सक्रिय और गंभीर नेता के रूप में जाने जाते है।
इसी क्रम में यदि निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश पटेल की बात जाए, तो यह भी पिछले कई सालों से जमीनी स्तर के व्यक्ति है, और आम जनता के बीच रहकर उनकी मदद करते आये है। उनकी छवि हसमुख, मिलनसार और हरपल सभी वर्गों के लोगों के सुख दुःख में काम आने वाली रहीं है। जिससे उन्होंने अपनी एक अलग ही चाप छोड़ी है। हालांकि वार्ड की जनता किसे अपना वार्ड मुखिया चुनती है। इसका फैसला तो चुनावी दंगल ख़त्म होने के बाद ही होगा।