NEWS: मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना, इस दिन होगा ग्राम सभाओं का आयोजन, पढ़े ये खबर
मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना, इस दिन होगा ग्राम सभाओं का आयोजन, पढ़े ये खबर

नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं अपर कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना अंतर्गत आज 15 सितंबर को जिले की समस्त पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है
डिप्टी कलेक्टर शिवानी गर्ग ने बताया कि आज आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों एवं आवेदनों के सत्यापन एवं दावा आपत्ति पश्चात सूचीबद्ध पात्र एवं अपात्र आवेदको की पात्रता एवं अपात्रता का परीक्षण कर प्रतिवेदन ग्रामसभा स्तर पर तैयार किया जाकर योजना अंतर्गत आगामी कार्रवाई हेतु तहसीलों में प्रेषित किया जाएगा।
सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में उक्त ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं