BIG NEWS: लापता हुआ बालक, तो परिजन पहुंचे थाने, FIR के बाद हरकत में आई पुलिस, MP के इस जिले में दस्तक, फिर तलाश पूरी, ऐसे खौज निकला राम को, पढ़े खबर
लापता हुआ बालक, तो परिजन पहुंचे थाने, FIR के बाद हरकत में आई पुलिस, MP के इस जिले में दस्तक, फिर तलाश पूरी, ऐसे खौज निकला राम को, पढ़े खबर
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहें ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत नाबालिक अपहृत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने की कार्यवाही मंदसौर पुलिस के द्वारा लगातार जारी है। इसी तारतम्य में कोतवाली थाना द्वारा अपहृत बालक को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार एसपी अनुराग सजानिया के मार्गदर्शन, एएसपी गौतम सोलंकी के दिशा निर्देश, सीएसपी सतनाम सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम तैयार अपहत हुए बालक राम गुप्ता को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
गौरतलब है कि, बीती दिनांक 3 सितम्बर को फरियादी गोपाल पिता रामप्रसाद गुप्ता ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट किया कि, उनके 15 वर्ष के बालक राम गुप्ता को कोई अज्ञात बदमाश बहला-फुसलाकर ले गया। जिस पर धारा- 363 का प्रकरण पंजीबद्ध कर अपहृत बालक की तलाश शुरू की। विवेचना के दौरान बालक की तलाश में पुलिस टीम अलग-अलग दिशाओं में रवाना की। उक्त बालक को टीम द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता का उपयोग कर आष्टा भोपाल की तरफ से दस्तयाब किया।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही निरीक्षक थाना प्रभारी, अमित सोनी, उप. निरीक्षक बीएस बामनिया, प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव, अमित मिश्रा, जीविशा, अर्जुन सिंह, आरक्षक मनीष शर्मा, जितेंद्र टॉक और भानु प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।