BIG BREAKING : नीमच के ये चोर,धराये पिपलियामंडी में,मंदसौर जावद ओर राजस्थान में दिखा चुके कमाल,चोरी की 10 बाईक जप्त,एसपी सुजानिया की टीम की बड़ी सफलता,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

नीमच के ये चोर,धराये पिपलियामंडी में,मंदसौर जावद ओर राजस्थान में दिखा चुके कमाल,

BIG BREAKING : नीमच के ये चोर,धराये पिपलियामंडी में,मंदसौर जावद ओर राजस्थान में दिखा चुके कमाल,चोरी की 10 बाईक जप्त,एसपी सुजानिया की टीम की बड़ी सफलता,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

मन्दसौर / जिले में चोरी व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ एवं संपत्ति संबंधी अपराध की रोकथाम के लिये एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम को लेकर लगातार निर्देश दे रहे है ऐसे में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं थाना प्रभारी थाना पिपलियामंडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में  पुलिस टीम को चोरी की 10 मोटर साईकिल को बरामद करने मे मिली बड़ी सफलता मिली है ।

 

मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 31.03.2023 को मुखबीर सुचना व सायबर सेल की मदद से अपराध क्रमांक 83/2023 धारा 379 भादवि की चुराई हुई मोटर साईकिल टीवीएस रेडान काले रंग की रजिस्ट्रशन क्रमांक MP 14 MZ 0441 किमती 60,000 रु को मुखबीर की सुचना पर आरोपीयो 1. विनोद गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम मेलकी जिला नीमच ,2. लोकेश पिता बंशीलाल नायक उम्र 29 साल निवासी महेश पुरिया थाना जावद जिला नीमच से जप्त किया व आरोपीयो से चोरी की गई मोटर साईकिल के संबद्ध में सघनता से पूछताछ कर आरोपीयो से पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, नीमच व राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रो से चोरी की गई 09 मोटर साईकिल और जप्त की गई,जिसमे से थाना पिपलियामंडी की 01, मल्हारगढ़ की 01, जावद जिला नीमच की 02 मोटर साईकिल चोरी की होना पाई गई है। आरोपीयो का पीआर लेकर अन्य ओर भी मोटर साईकिल चोरी मामले के बारे मे पुछताछ की जा रही है।

जमशूदा मश्रूकाः। फ्रेम नं।
नाम वाहन
इंजन नं.MP44MQ7790
हीरो एचएफ डीलक्स रेड

एमबीएलएचए71513430801
हैटेमजे4308315

MP14M20441
टीवीएस रेडियन
MD625HF14JIN02930

केइंज1402232
MP44MM1326

बजाज प्लेटिना 100 ईएस
MD2A76AZXGRL72493

पीएफजेडआरजीएल85056-
एमपी14एमयू7760

टीवीएस स्टार सिटी +
MD625CF13GIN26082

CFING1796632

हीरो होंडा सीडी डीलक्स
एमबीएलएचएटी1ईपीए9एफ00582

हैटेडा9F01938
बजाज प्लेटिना ब्लैक MD2A18AZSDWB18844

DZWDB71899
बजाज प्लेटिना मेहरुन
MD2A76AYIKRE86403

पीएफवाईआरकेडी31714

8 हीरो होंडा एसपीएल +

एमबीएलएचए 10 EYBHK67479

हटोईफबीएचके 71722
9हीरो एचएफ डीलक्स
एमबीएलएचएआर236एच4के02681
CHATTENH4K05608

10 बजाज सीटी100

सराहनीय कार्य..............। 
 निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव, उनि सतेन्द्र सानी, प्रआर 347 रामनारायण नागदा, प्रआर 315 सुनील टेलर, आर 189 पूनम कर्णिक, आर 676 जितेंद्र नागदा, आर 708 जतिन दिक्षित, आर 446 गजेंद्र सेन, आर 860 पवनसिंह, आर 890 पवन पाटीदार, आर 826 देवेन्द्रसिंह, आर 771 वीवीपीसिंह, आर 1752 सुन्दरसिंह, आर. चा 647 धनपालसिंह, आर 874 आनंद मालवीय, आर 434 प्रविणसिंह व सायबर सेल से प्र और आशीष बैरागी व आर 467 मनीष बघेल का नामांकन योगदान कर रहे हैं। जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।