BIG NEWS : विशेष गहन पुनरीक्षण, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जमा किया अपना गणना पत्रक, डिप्टी सीएम बोले- फॉर्म भरने में कठिनाई हो, तो तुरंत बीएलओ से करें संपर्क, पढ़े खबर

विशेष गहन पुनरीक्षण

BIG NEWS : विशेष गहन पुनरीक्षण, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जमा किया अपना गणना पत्रक, डिप्टी सीएम बोले- फॉर्म भरने में कठिनाई हो, तो तुरंत बीएलओ से करें संपर्क, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को उप मुख्यमंत्री एवं मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा ने स्वयं आगे बढ़कर अपना गणना पत्रक फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को जमा किया। उन्होंने मतदाता सूची में सुधार और अद्यतन प्रक्रिया को मजबूत बनाने हेतु यह महत्वपूर्ण कार्य किया। फॉर्म जमा करने के बाद देवड़ा ने कहा कि “विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य पूरे जिले सहित पूरे प्रदेश में चल रहा है। यह लोकतंत्र को सुदृढ़ करने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी पात्र मतदाता जिन्होंने अब तक अपना गणना पत्रक जमा नहीं किया है, वे शीघ्रता से अपना फॉर्म भरकर पूरी जानकारी के साथ बीएलओ को अवश्य जमा करवाएं, ताकि कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण हो सके।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी मतदाता को फॉर्म भरने में कोई कठिनाई हो, तो वे तुरंत अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क करें। बीएलओ द्वारा सभी आवश्यक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उप मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं गणना पत्रक जमा करने से मतदाताओं को सक्रिय रूप से पुनरीक्षण में भाग लेने का संदेश मिलता है तथा मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने में यह पहल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिला प्रशासन ने भी नागरिकों से अपील की है कि विशेष गहन पुनरीक्षण की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सहयोग दें और समय पर अपना गणना पत्रक भरकर जमा करें।