NEWS: मनासा स्थित जीण कॉलोनी की महिलाएं पहुंची SDM कार्यालय, कहीं कार्यवाही की बात, मांग को लेकर सौपा ज्ञापन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा स्थित जीण कॉलोनी की महिलाएं पहुंची SDM कार्यालय, कहीं कार्यवाही की बात, मांग को लेकर सौपा ज्ञापन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा। नगर की जीण कालोनी की कई महिलाओ सहित रहवासी मंगलवार को देर शाम एसडीएम कार्यालय पंहुचे जहां अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पवन बारिया को ज्ञापन सौपा। उक्त ज्ञापन में कालोनी की महिलाओ ने बताया कि, करीबन 15 साल पहले महिलाओ ने मिलकर जीण कालोनी में पूजन पाठ के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी।
साथ ही कॉलोनाईजर द्वारा उक्त कालोनी में बगीचे की जमीन को हमारे सार्वजनिक उपयोग के लिए छोड़ा गया था। जिसका उपयोग सभी जीण कालोनीवासी कई वर्षों से अपने सामाजिक समारोह एवं धार्मिक आयोजन के लिए करते आ रहे है। वर्तमान में महिलाओं ने शिवलिंग को बड़े रूप में पास ही स्थापित किया है। साथ ही छोटे शिवलिंग पास में ही विराजित है उन्हें अभी तक हटाया नही गया।
लेकिंन शिव मन्दिर स्थापना को लेकर परिवेश में कुछ लोग धार्मिक हिंसा को भड़काने का कार्य कर रहे है, मन्दिर व बगीचे को लेकर कुछ हिंसक लोग आपत्तियां लगा रहे जो कि हमारी कालोनी के रहवासी नही है। कुछ चुनिंदा लोग है, जो भृमक माहौल फैलाकर मनासा शहर जैसे शांतिपूर्ण जगह की शांति भंग करना चाहते है। जबकि इन लोगो का उक्त बगीचे पर कोई अधिकार एवं अधिपत्य नही है। साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए महिलाओ ने एसडीएम पवन बारिया को ज्ञापन सोपा साथ ही, विधायक कार्यालय व मनांसा थाने में हस्ताक्षरित ज्ञापन सोपते हुए उपद्रवियों के खिलाप कार्यवाही की मांग की है।