NEWS : एकल एवं बौद्धिक प्रतियोगिता संपन्न, भैया-बहनों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, विधायक सखलेचा बोले- स्वस्थ शरीर एवं मस्तिष्क हेतु आवश्यक है खेलकूद, पढ़े खबर
एकल एवं बौद्धिक प्रतियोगिता संपन्न
नीमच। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जावद में दिनांक- 09 सितंबर को ग्राम भारती जिला नीमच के अंतर्गत संचालित विद्यालयों के भैया-बहिन जो संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आए, उनकी बौद्धिक एवं एकल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जावद के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, भरत चौधरी जिला प्रमुख, महेश विश्वकर्मा, जावद तहसील प्रमुख कन्हैयालाल विश्वकर्मा, ग्राम भारती कार्यालय नीमच कार्यालय प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा का आतिथ्य प्राप्त हुआ।
उद्घाटन सत्र में विधायक के आशीर्वाद वचनों ने भैया बहनों में खेलकूद के प्रति हर्षोल्लास बढ़ाया। अतिथि स्वागत जयपाल सिंह एवं लोकेश शर्मा द्वारा किया गया एवं मंच संचालन नंदकिशोर सोनी द्वारा किया। जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन सत्र में अतिथि के रूप में जिला प्रमुख महेश विश्वकर्मा जावद तहसील प्रमुख कन्हैयालाल विश्वकर्मा, ग्राम भारती नीमच की उपसमिति जावद के अध्यक्ष जिन्नेद्र बाघड़िया, कार्यालय प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा का आतिथ्य प्राप्त हुआ। समापन सत्र में एकल एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरुस्कार वितरण किया।
जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता की संचालन टोली में प्रतियोगिता प्रभारी धनसिंह केथवास, संयोजक कन्हैयालाल विश्वकर्मा, महाप्रबंधक कैलाश चंद्र नागदा, मुख्य शिक्षक लोकेश शर्मा, खेल प्रभारी प्रहलाद सिंह राठौड़, एकल सहयोगी कैलाश राठौर एवं उमेश रावत, बौद्धिक प्रभारी नंदकिशोर सोनी, सुनील पुरोहित बौद्धिक सहयोगी किरण कुमार नागदा, दीदी गंगा धाकड़, दीदी काजोल चारण, कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, भोजन प्रभारी केशुराम रावत की उपस्थिति में प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 06 संकुल से और 25 विद्यालय से 210 भैया बहन संरक्षण आचार्य दीदी उपस्थित रहे।
एकल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रभारी गोला फेंक उमेश रावत एवं परसराम शर्मा, लंबी कूद शंकर सिंह सिसोदिया एवं दशरथ पाटीदार, ऊंची कूद अविनाश आर्य एवं कारुलाल मेघवाल, सभी प्रकार की दौड़ लोकेश शर्मा, जयपाल सिंह, सूरज माली एवं जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। उक्त जानकारी ग्राम भारती जिला नीमच के प्रचार प्रमुख कैलाश नागदा और सहयोगी कारु लाल मेघवाल द्वारा जारी की।