BIG BREAKING : नीमच जिले में हर जगह मतदान, पर इस कैन्द्र पर पसरा सन्नाटा, जब मांग पूरी नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने किया बहिष्कार, प्रशासनिक अमला मौके पर, पढ़े ये खास खबर

नीमच जिले में हर जगह मतदान

BIG BREAKING : नीमच जिले में हर जगह मतदान, पर इस कैन्द्र पर पसरा सन्नाटा, जब मांग पूरी नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने किया बहिष्कार, प्रशासनिक अमला  मौके पर, पढ़े ये खास खबर

नीमच। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज देश, प्रदेश और नीमच जिले में मतदान हो रहे है, नीमच शहर और गांव के हर पोलिंग बूथ पर जागरूक मतदाताओं की कतारे देखने को मिल रही है, लेकिन नीमच जिले का एक पोलिंग बूथ ऐसा है, जहां सन्नाटा पसरा हुआ है, और एक भी ग्रामीण यहां मतदान करने नहीं पहुंचा। 

दरअसल, यह पूरा मामला नीमच जिले के ग्राम मांगरोल का है, यहां लंबे समय से ग्रामीण सड़क बनाने की मांग कर रहे है, जो कि लोकसभा चुनाव के पहले तक भी पुरी नहीं हुई, ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश पनपा और उन्होंने मतदान के बहिष्कार का फैसला लिया। ऐसे में 13 मई को एक भी ग्रामीण यहां के पोलिंग बूथ पर मतदान करने नहीं पहुंचे। 

बताया जा रहा है कि, इस मामले की जानकारी मिलते ही नीमच जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है, और प्रशासन की तरफ से बताया जा रहा है कि, लोकसभा निर्वाचन में गांव मांगरोल चक में स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया जारी है, गांव के मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा रहा है, मतदान की गति धीमी बताई जा रही है, परंतु मतदान जारी है।