BIG NEWS : कलेक्टर से दलित सरपंच की गुहार,दबंग सचिव और सहायक नहीं आने देते पंचायत में,फर्जीवाड़े के भी लगाए बड़े आरोप,मामला बापच्या गांव का,पढ़े ये खबर
कलेक्टर से दलित सरपंच की गुहार,दबंग सचिव और सहायक नहीं आने देते पंचायत में,फर्जीवाड़े के भी लगाए बड़े आरोप,
पिपलियामंडी / मंगलवार को जिला स्तरीय सुनवाई मल्हारगढ़ के जनपद पंचायत परिसर में आयोजित की गई। जिसमे कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने आम नागरिकों की समस्याओं को सुना व अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
इसी जनसुनवाई में गरोठ जनपद पंचायत के बापच्या ग्राम पंचायत के सरपंच रामगोपाल परमार पिता भुवान परमार ने पंचायत सचिव व सहायक सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया। सरपंच परमार ने बताया कि सचिव नारायण सिंह व सहायक सचिव मुझ से बिना पूछे तालाबों के ठहराव प्रस्ताव कर रहे हैं व मेरी पुरानी सील लगाकर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाल रहे हैं।
मैं सरपंच हूं लेकिन दस महीने से पंचायत नहीं गया। दलित होने के कारण मुझे कार्यालय भी नहीं आने देते। गांव के कुछ लोगों को अपने साथ रखकर काम कर रहा है। सरपंच ने सचिव व सहायक सचिव को हटाने की मांग की।