BIG BREAKING : पिपलियामंडी थाने का मुंदेडी गांव,जहा मूर्ति को लेकर जमकर बवाल,मोके पर भारी पुलिसबल तैनात,अधिकारी भी पहुंचे स्पॉट पर,पढ़े ये खबर
पिपलियामंडी थाने का मुंदेडी गांव,जहा मूर्ति को लेकर जमकर बवाल,मोके पर भारी पुलिसबल तैनात,
रिपोर्ट - नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी / थाना क्षेत्र के मुदेड़ी गांव में मूर्ति लगाने की बात पर आज दो सामजिक पक्ष आमने सामने हो गए जिसे लेकर मोके पर भरी पुलिस बल बुलवाया गया,इस समय अधिकारी भी गांव में मौजूद होकर दोनों ही और के लोगो को समझाइश देने में लगे हुए है,
मिली जानकारी के अनुसार मुदेड़ी गांव के एक चौक पर मूर्ति लगाए जाने का मुद्दा अब भारी तूल पकड़ गया है यहां दो अलग अलग समाज के लोग इस मामले में आमने सामने है,एक पक्ष जहा डॉ आंबेडकर जी की मूर्ति लगाना चाहता है तो दूसरा अपने आराध्यदेव की मूर्ति उस स्थान पर लगाए जाने पर अडा हुआ है ऐसे में आज दोनों ही समाज के व्यक्तियों के बिच तनाव पैदा हो गया जिसे देखते हुए पुलिस को वह पहुंच मोर्चा संभालना पड़ा,
मूर्ति लगाने को लेकर के दो पक्षों में विवाद मामले को देखते हुए मोके पर SDOP रघु केशरी,मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीया के साथ ही पिपलियामंडी थाना प्रभारी नीरज सारवान, मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार पंवार, नारायणगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी अभिषेक बोरासी मोके पर पहुँचे है। फ़िलहाल वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर विवादित स्थल को खाली करवाते हुए उसे तब तक के लिए यथावत रखा जा रहा है जब तक कोई निर्णय अब प्रशसनिक स्तर से नहीं हो जाता,