NEWS: राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस, होली कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने की नई पहल, नगर के क्लीनिको पर जाकर दी चिकित्सकों को शुभकामनाएं, पढ़े खबर
राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस, होली कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने की नई पहल,
पिपल्यामंडी। होली कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने आज नगर के क्लीनिक पहुंचकर राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अद्भुत कदम के माध्यम से, विद्यार्थी अपने आदर्शों को प्रकट करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में उच्चतम मानकों की दिशा में एक प्रभावी संदेश पहुंचा रहे हैं।
विस्तार से - राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर होली कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने एक अनूठा कदम उठाया है। उन्होंने आज पिपलिया मंडी नगर में स्थित क्लीनिक पहुंचकर चिकित्सकों को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अद्भुत प्रयास के माध्यम से, छात्रों ने स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों के महत्व को प्रमोट किया है।
यह पहल, जिसे होली कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने शुरू किया है, लोगों के बीच महान प्रभाव छोड़ रही है। विद्यार्थी छात्रों ने अपने आदर्शों को प्रकट किया है, वह अपनी रुचि दिखाते हुए समाज में ऐसी सेवा करने का संकल्प लिया।
इसी कड़ी में डॉक्टर द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन कलम के साथ शुभ आशीष देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का मार्गदर्शन विद्यालय प्रिंसिपल महोदया सिस्टर एंटोनी द्वारा किया गया। संचालन वरिष्ठ अध्यापक कीर्ति अग्रवाल द्वारा किया गया। जानकारी विद्यालय मीडिया प्रभारी विजय सिंह राठौर द्वारा दी गई।