BIG NEWS: अवैध मादक पदार्थ माफिया पर सीतामऊ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से डोडाचूरा की खैप जप्त, मौके से आरोपी भूपेन्द्र सिंह भी गिरफ्तार, अब इसकी तलाश, पढ़े ये खबर

अवैध मादक पदार्थ माफिया पर सीतामऊ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: अवैध मादक पदार्थ माफिया पर सीतामऊ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से डोडाचूरा की खैप जप्त, मौके से आरोपी भूपेन्द्र सिंह भी गिरफ्तार, अब इसकी तलाश, पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन/भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिस पर शुक्रवार को मुखबीर सूचना पर से एएसपी के नेतृत्व में सीतामऊ एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह व सीतामऊ थाना प्रभारी निरी. दिनेश प्रजापति द्वारा थाने में पदस्थ उनि शुभम व्यास को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी भूपेन्द्र सिंह पिता रविन्द्र सिंह राजपुत (25) निवासी धतुरीया थाना सीतामऊ से मंदसौर जिले की बिना नम्बर की किआ कंपनी की कार में 2 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 40 किलोग्राम डोडाचुरा को जप्त किया।  

जानकारी के अनुसार गठीत टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए माऊखेड़ा-सेमलखेड़ा रोड़ डाबड़ी के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान बिना नम्बर की नई किआ सोनेट कार का चालक अपने वाहन को स्पीड मे चलाकर लाया।  जिसे रोकने का प्रयास किया, पर नही रूका। वाहन को टर्न पर ओवर स्पीड होने से रोड़ के नीचे खेत मे वाहन सहीत चला गया। निकलकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा। 

फिर उक्त चालक ने पूछताछ में अपना नाम भूपेन्द्र सिंह पिता रविन्द्र सिंह राजपुत (25) निवासी धतुरीया थाना सीतामऊ होना बताया। फिर कार की तलाशी के दौरान उसमे 2 प्लास्टिक के काले कट्टों में छिपाकर रखा कुल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कार चालक भूपेन्द्र सिंह से जप्त किया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त कार हरपाल सिंह पिता हिम्मत सिंह राजपुत निवासी सुजानपुरा की होने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 509/23 धारा- 8/15, 25 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। गिरफ्तार शुदा आरोपी से डोडाचुरा के अन्य स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश प्रजापति, उनि शुभम व्यास, कार्य. प्रआर सुमित यादव, आरक्षक विजय सिंह, रणजीत सिंह, विक्रमसिंह, नरेन्द्र सिंह और नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।