NEWS: रामपुरा में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, नगर में निकला भव्य चल समारोह, विधायक सहित नेताओं ने की शिरकत, क्या कुछ रहा खास, पढ़े रुपेश सारू की ये खबर
रामपुरा में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, नगर में निकला भव्य चल समारोह, विधायक सहित नेताओं ने की शिरकत, क्या कुछ रहा खास, पढ़े रुपेश सारू की ये खबर
रामपुरा। हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह प्रातः 11 बजे प्राचीन राम मंदिर में भगवान बालाजी की आरती कर प्रतीकात्मक चित्र को रथ में बैठाकर प्रारंभ हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गो बड़ा बाजार, चामुंडा माता, शिवाजी चौराहा, लालबाग, सूरज घाट छोटा बाजार, जगदीश मंदिर, अक्कल चौराहा, सिनेमा रोड़ होता हुआ खेड़ापति बालाजी धाम पर पहुंचा। जहां भगवान हनुमान की महाआरती हुई तत्पश्चात महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
चल समारोह में आगे-आगे भगवा पताका लिए अश्वरोहि चल रहे थे। इस दौरान नगर की वीर भीमसेनी व्यामशाला के युवाओं ने हैरत-अंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन समिति द्वारा पूरे नगर को भगवा झंडे से पाट दिया गया था। चल समारोह को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। हाथों में भगवा पताका लिए जय जय श्रीराम के नारों को गुंजायमान करते हुए चल रहे थे।
समारोह में क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ पूरे जुलूस का स्वागत किया। वही जिला महामंत्री राजेश लड़ा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा ने भी आकर चल समारोह का स्वागत किया। कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। आयोजन समिति ने शांतिपूर्वक हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन एवं नगर व क्षेत्र के धर्म प्रेमी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।