NEWS: मटन-मीट की खुलेआम बिक्री, कुछ के पंजीयन, तो कुछ दुकाने अब भी अवैध संचालित, बजरंग दल के पूर्व नगर संयोजक दिलीप छाजेड़ का बड़ा बयान, जिला प्रशासन से की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

मटन-मीट की खुलेआम बिक्री

NEWS: मटन-मीट की खुलेआम बिक्री, कुछ के पंजीयन, तो कुछ दुकाने अब भी अवैध संचालित, बजरंग दल के पूर्व नगर संयोजक दिलीप छाजेड़ का बड़ा बयान, जिला प्रशासन से की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश के नए मुखिया डॉक्टर मोहन यादव शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटों बाद ही एक्शन में नजर आएं, उन्होंने लाउड स्पीकर सहित मांस की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए, जिसका पालन करते हुए गृह विभाग ने भी आदेश जारी किए, जिस पर प्रदेशभर के जिलों में प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएम के निर्देशों का पालन किया गया। इसी क्रम में नीमच जिला प्रशासन द्वारा भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही करने की खबरे भी सामने आ रही है। 

मामले को लेकर एनिमलल वेलफेयर बोर्ड चैन्नई के सदस्य और बजरंग दल के पूर्व नगर संयोजक दिलीप छाजेड़ का भी एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहां कि, सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने खुले में मांस, मछली आदि की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं का आदेश जारी किया। जिसे लेकर नीमच जिला प्रशासन भी लगातार प्रयासरत है। 

छाजेड़ का कहना है कि, नीमच नगर पालिका ने 8 स्लाटर हाउस का पंजीयन किया। ऐसे में अन्य सभी मांस, मछली और अंडे की दुकाने अवैध रूप से संचालित हो रही है, जो कि शहर के गली मोहल्लों में फल की दुकानों की तरह लगती दिखाई दे रही है। जिसके चलते शहर की सुंदरता नष्ट हो रही है। ऐसे में कहीं ना कहीं शाकाहारियों की भावनाएं आहत हो रही है। 

दिलीप छाजेड़ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि, नीमच शहर में भी संपूर्ण प्रदेश की तरह अवैध मांस, मछली व अंडे की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाएं, और जो भी लायसेंस धारी दुकानदार है, उन्हें नएं स्थान पर स्थानांतरित किया जाएं।