BIG NEWS: मटन, मछली व चिकन व्यवसाइयों की बैठक सम्पन्न, सहमति के बाद दुकानों का आवंटन इस दिन, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्यवाही, फिर SDM, CSP व CMO ने किया इस स्थल का संयुक्त निरीक्षण, पढ़े खबर
मटन, मछली व चिकन व्यवसाइयों की बैठक सम्पन्न
नीमच। मटन, मछली व चिकन को खुले में बेचे जाने पर प्रतिबंध संबंधी मध्य प्रदेश शासन के निर्णय को अमली जामा पहनाने के लिये जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार दोपहर में शहर के मटन, मछली व चिकन व्यवसाइयों की बैठक नगर पालिका कार्यालय परिसर में आयोजित की।
बैठक में एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते, मुख्य नपाधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ ने उपस्थित व्यवसाइयों से चर्चा कर उन्हें शासन के आदेश से अवगत कराते हुए खुले में मटन, मछली व चिकन पूर्ण रूप से बंद करने की हिदायत देते हुए नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्लाटर हाऊस व मटन मार्केट में ही व्यवसाइय करने के निर्देश दिये।
बैठक में अनेक व्यवसाइयों ने स्लाटर हाऊस व मटन मार्केट में अपनी दूकान स्थानांतरित करने पर सहमति प्रदान की। जिस पर सहमति प्रदान करने वाले व्यवसाइयों को सोमवार दोपहर 3 बजे स्लाटर हाऊस व मटन मार्केट में लॉटरी द्वारा दुकान आवंटन करने संबंधी कार्यवाही करने का निर्णय लिया। साथ ही सभी व्यवसाइयों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि, दूकान आवंटन पश्चात् खुले में व्यवसाय करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जावेगी।
बैठक पश्चात एसडीएम, सीएसपी, मुख्य नपाधिकारी ने कार्यालय अधीक्षक, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षकों के साथ स्लाटर हाऊस व मटन मार्केट का निरीक्षण किया और नपा अधिकारियों को वहां पानी, बिजली आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में नपा के कार्यालय अधीक्षक जमनालाल पाटीदार, राजस्व अधिकारी टेकचन्द बुनकर, स्वास्थ्य अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा के साथ ही नपा के स्वच्छता निरीक्षक अशोक अहीर, भेरूलाल अहीर, संदीप चौहान, हेमन्त कलोसिया तथा बड़ी संख्या में मछली, मटन व चिकन व्यवसाई उपस्थित थे।