NEWS: यातायात पुलिस का 15 दिवसीय अभियान, टीम पहुंची पेट्रोल पम्प, और टोल-टेक्स, बैनर किये चस्पा, तो पेम्पलेट्स का भी वितरण, इन वाहन चालकों पर की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
यातायात पुलिस का 15 दिवसीय अभियान, टीम पहुंची पेट्रोल पम्प, और टोल-टेक्स, बैनर किये चस्पा, तो पेम्पलेट्स का भी वितरण, इन वाहन चालकों पर की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर दिनांक- 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक 15 दिवसीय दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेंट धारण न करने वाले चालको के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दिनांक- 7 अक्टूबर को एसपी सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन पर जिले में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के संदर्भ अभियान का जिले में सोशल व प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।
इस दौरान शहर के 24 पेट्रोल पंपों पर हेलमेट संबंधी फ्लेग्स लगाये, व पेम्पलेट वितरीत किये। साथ ही शहर के टैगोर मार्ग यातायात थाने के सामने आमजनों को हेलमेट संबंधी पीए सिस्टम से यातायात नियमों एवं हेलमेट धारण करने के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान श्लोगन लिखे करीब 175 पेम्पलेट वितरीत किये। बाद में नयागांव टोल बेरियर पर टोल की लाइन पर हेलमेट संबंधी फ्लेग्स लगाये गये, और दो पहिया लाइन पर आमजनों को हेलमेट संबंधी जानकारी दी।
इसी क्रम में नीमच में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण नही करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 186 चालान बनाये गए, और 46 हजार 500 रूपए समन शुल्क वसूल किया। तथा अन्य वाहन चालको के विरुद्ध कुल 26 चालान बनाते हुए 14 हजार समन शुल्क वसूला। इस प्रकार कुल 212 चालान बनाकर 60 हजार 500 रूपये वसूल किये गये।
नीमच जिला पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेंट आवश्यक रूप से धारण करें, और अपने अमुल्य जीवन को सुरक्षित करें।