BIG NEWS : नीमच में चोरों को बढ़ता आतंक, सिंधी कॉलोनी और हाट मैदान क्षेत्र में दुकानों के ताले चटकाएं, हजारों की नगदी पर किया हाथ साफ, जांच तो शुरू, पर क्या ये घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती...! पढ़े खबर
नीमच में चोरों को बढ़ता आतंक

रिपोर्ट- पवनराव शिंदे
नीमच। शहर में चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए है कि, ये थाने के आसपास के क्षेत्रों में भी चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। अज्ञात चोरों ने कैंट थाना क्षेत्र के हाट मैदान के समीप और सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में मौजूद दो दुकानों के एक साथ ताले चटकाएं, और यहां से हजारों की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान सहित टीम मौके पर पहुंची।
दरअसल, चोरी का यह घटनाक्रम गुरूवार की अलसुबह करीब 4 से 4.30 बजे के बीच का है। कैंट थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर मौजूद हाट मैदान में दिवांशु कंफेशनरी और इसी के कुछ ही दुरी पर सिंधी कॉलोनी रोड़ पर चौपदार पेंटर्स नामक दुकानों में चोरों ने दस्तक दी। उन्होंने यहां पहले शटर के ताले चटकाएं, और दुकान में घुसते हुए हजारों रूपये चुरा लिए। चोरों ने दिवांशु कंफेशनरी से करीब 11 हजार रूपये और चौपदार पेंटर्स से करीब 70 हजार रूपये उड़ा लिए।
फिर सुबह जब दुकानों के मालिक मौके पर पहुंचे, तो चोरी की पूरी घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान, डॉग स्क्वायट और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरी होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, हालांकि पुलिस जांच पड़ताल में तो जुट ही गई है, अब देखता यह होगा की पुलिस द्वारा इन चोरी की घटनाओं का खुलासा कब किया जाता है।