BIG NEWS : आंतरी माताजी में गरबा आयोजन, और यहां खुलेआम बिक रहा मांस, फिर ग्रामीणों में पनपा आक्रोश, मनासा थाने पहुंची शिकायत, क्या अब बड़ी कार्यवाही की तैयारी में पुलिस, पढ़े खबर

आंतरी माताजी में गरबा आयोजन

BIG NEWS : आंतरी माताजी में गरबा आयोजन, और यहां खुलेआम बिक रहा मांस, फिर ग्रामीणों में पनपा आक्रोश, मनासा थाने पहुंची शिकायत, क्या अब बड़ी कार्यवाही की तैयारी में पुलिस, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या  

मनासा। थाना क्षेत्र के ग्राम आंतरी माताजी में बुधवार देर रात उस समय माहौल गर्मा गया जब गरबा आयोजन के पंडाल में मातारानी की आरती शुरू होना थी। उसी दौरान पास ही एक मकान में खुलेआम मास मटन बेचा जा रहा था। गुस्साए ग्रामीण और गरबा आयोजन समिति सदस्यों ने इसका विरोध किया। 

माहौल बिगड़ता देख मनासा थाना डायल 112 मौके पर पहुंची और मांस मटन बेचने वाले लोगों को समझाइश दी, लेकिन समझाईश के बावजूद भी माहौल शांत नहीं हुआ, तो आक्रोशित आयोजन समिति के सदस्य ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ आदेवन लेकर देर रात 10 बजे करीब मनासा थाने पर पहुंचे। जहां थाना प्रभारी के नाम आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। 

थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने आयोजन समिति को आश्वत कर कहा, कि गुरुवार सुबह मांस मटन की दुकान को बंद करवा दिया जाएगा। अगर फिर भी नही माना तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।