NEWS : रतलाम के लक्ष्य साह का राष्ट्रीय शालेय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में चयन, यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी, पढ़े खबर
रतलाम के लक्ष्य साह का राष्ट्रीय शालेय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में चयन
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर/रतलाम। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता वर्ष 2025 का आयोजन 23 दिसंबर से जबलपुर में किया जाएगा। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रतलाम बॉस्केट बॉल कॉरपोरेशन के होनहार खिलाड़ी लक्ष्य साह का चयन हुआ है। लक्ष्य साह साई इंटरनेशनल स्कूल, रतलाम के कक्षा आठवीं के छात्र हैं। इससे पूर्व जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभागीय दल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य विजेता का खिताब अपने नाम किया, जिसमें लक्ष्य साह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विजेता टीम को शील्ड एवं मेडल प्रदान किए गए। लक्ष्य साह के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर रतलाम बॉस्केटबॉल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सचिव सुरेन्द्र सिंह धीमन, देवेन्द्र, बाधवा सहित कोच बाथव, कमल मेहरा जी एवं कॉरपोरेशन के समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
