EXCLUSIVE NEWS : SDO साहब की ऐसी बर्थडे पार्टी, नीमच का इक्को सेंटर बना मयखाना, छलकाएं जाम पर जाम, टेबल पर महंगी शराब और खानपान का चखना भी, वायरल हुए फोटो, तो विभाग में मची खलबली, पढ़े ये खास खबर
SDO साहब की ऐसी बर्थडे पार्टी
नीमच। जब अधिकारी अपने पद के जोर में हो, तो फिर उसे कुछ नहीं दिखाई देता, वो जो करता उसे सही ही लगता है, या उसे इस बात का भरोसा होता है कि उसका कोई क्या बिगाड़ लेगा। जी हां, ऐसा ही कुछ नीमच के वन विभाग के अधिकारियों को लेकर देखने को मिला है। जिसमे अधिकारियों ने अपने ही कार्यालय को मयखाना बना डाला, और इसके फोटो भी वायरल हुए है।
हम बात कर रहे है नीमच के SDO दशरथ अखंड और उनके खासुलखास जावद रेंजर की। जो कि अपने रॉब मैं ऐसा कुछ कर बैठे कि अब वो चर्चा का विषय बनने के साथ ही विभाग को भी बदनाम कर रहे है। बात SDO साहब के 7 दिसंबर के बर्थडे पार्टी की है, यूं तो ये दिन ढलने तक तो सामान्य पार्टी की तरह एक पार्टी थी। जिसमे विभागीय लोगो ने हार फूल मालाओ के साथ बधाई शुभकामनाये प्रेषित की। पर शाम ढलने के बाद इस पार्टी का रंग बदल गया और टेबल पर केक के साथ ही शराब की बोतले और बियर नजर आने गई, यहां तक भी ठीक है चलो, आज कल का फैशन सा हो गया पार्टी में शराब वारब का, लेकिन ये पार्टी जहा हुई वो सवालो के घेरे में है।

दरअसल, SDO साहब अपने अधिकारी होने के रौब में अपने ही जन्मदिन की शराब पार्टी को मनासा रोड स्थित अपने ही कार्यालय के इक्को सेंटर पर कर बैठे। जहा महंगी शराब की बोतलों और बियर के साथ खारमंजन भी टेबल पर परोसा गया। हेरात की बात तो ये है कि विभागीय लोग जब उन्हें बधाई शुभकामनाये देने वह आरहे थे। तब भी टेबल पर शराब का डोर चल ही रहा था। जिसके वीडियो फोटो भी SDO साहब ने खूब मजे से खिचवाये। जिनमे से कुछ फोट फ़िलहाल वायरल हो रहे है।
हमारे सूत्र ये बताते है कि, SDO रेंजर की ये जोड़ी ऐसी पार्टिया यहां आये दिन करते रहते है। इक्को सेंटर को इन लोगो ने मयखाना ही बना डाला है। जहा ये अपने खास लोगो को बैठाते है, और शराब कबाब जमकर उड़ाते है, बर्थडे पार्टी के दिन भी खूब शराबखोरी की और फिर कही, और होटल में जाकर खाना इन लोगो ने खाया।

शराबखोरी वो भी वन विभाग के कार्यालय परिसर के एक सेंटर में करने को लेकर जब हमारे प्रतिनिधि ने जावद रेंजर विपुल प्रभात से बात की, तो उन्होंने पार्टी होने की बात तो काबुली, लेकिन वह शराब पीने जैसी बात से इंकार किया और पार्टी इक्को सेंटर में होने को लेकर कहा कि वो तो हमारा रेस्टहाउस है, जबकि इस मामले पर SDO साहब सामने नहीं आ रहे है।
वही शराबखोरी अधिकारियों द्वारा इक्को सेंटर में किये जाने के फोटो वायरल मामले में जब हमने DFO S.K. अटोदे से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि आपने ये मामला मेरे संज्ञान में लाया है, तो में इसे दिखवाता हूं... और फिर उस अनुसार कार्यवाही कुछ पाया जाता है तो करेंगे।
