NEWS: रतनगढ़ में विशाल नैत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन रविवार को, नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए होगा मरीजों का चयन, इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे यहां, पढ़े खबर
रतनगढ़ में विशाल नैत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन रविवार को, नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए होगा मरीजों का चयन, इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे यहां, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
रतनगढ़, नगर में रविवार को विशाल नेत्र परीक्षण (जांच) व ऑपरेशन शिविर का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन नया बस स्टैंड परिसर में किया जा रहा है। जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के आर्थिक सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय के अनुभवी एवं विख्यात चिकित्सकों के दल द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में पंजीयन कराने वाले मरीजों की नजर, चश्में, काला पानी, मोतियाबिंद, नासूर, पर्दे की बीमारी, आंखों की जांच परीक्षण निःशुल्क किया जाएगा।
जिन मरीजों को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया जाएगा। ऐसे मरीजों को बिना टांके के अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा आंखों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारौपण निर्धारित दिनांक को गोमाबाई नेत्रालय में निशुल्क किया जाएगा। चयनित नेत्र रोगी के निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही मरीज को शिविर स्थल से ऑपरेशन स्थल गोमाबाई नेत्रालय नीमच पर ले जाने की निःशुल्क सुविधा के साथ ही मरीजो के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी।
रविवार सुबह 10 बजे से शिविर स्थल पर नेत्र रोगियों का पंजीयन प्रारंभ होगा जो दोपहर 1 बजे तक किया जा सकेगा। सभी मरीजों से निवेदन है कि, शिविर स्थल पर अपना आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड) अपने साथ लेकर आए। रतनगढ़ व आसपास ग्रामीण क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक संख्या में अपने आंखों की जांच करवा कर निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का लाभ ले।
इन नंबरों पर करें संपर्क-
ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 94240-77241, 94240-89799, 94245-44851, 99813-17290, 90980-13015, 94240-36353, 94240-79725 और 94240-77256 पर संपर्क कर सकते है