NEWS : सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप, मध्य प्रदेश ने आंध्रप्रदेश को हराकर सेमीफाइनल जीता, दुधिया रोशनी में इनके बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला, पढ़े खबर
सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप
नीमच। फुटबॉल के लिए प्रख्यात मालवा की लाल माटी की ऊर्जावान धरा नीमच में खेली जा रही सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप रोचक दौर में पहुँच गयी है। लीग मुकाबलों को जीतने के बाद मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश की सेमीफाइनल में आमने-सामने रही। सीआरपीएफ स्थित मेहता स्टेडियम में खेले जाने वाले सेमीफाइनल को लेकर दोनों ही टीमों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, वही नगर की फुटबॉल प्रेमी जनता ने एक शानदार मुकाबला देखा।रोमांचक खेल का आनंद लिया। उल्लेखनीय है कि 8 सितम्बर से प्रारंभ हुई इस राष्ट्रीय फुटबॉल स्पर्धा में कई उत्कृष्ट मैच देखने को मिले हैं।
मध्य प्रदेश की बालिकाओं ने जहाँ लीग मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी टीमों को परास्त किया, वहीं आंध्रप्रदेश की बालिकाओं ने दमखम के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन मध्य प्रदेश के जांबाज उत्साही बालिका खिलाड़ियों के सामने आंध्र प्रदेश एक गोल पर ढेर हो गई और मुकाबला मध्य प्रदेश ने 5-1 से जीत लिया। मध्य प्रदेश टीम की ओर से जर्सी नंबर 10 की खिलाड़ी नीलम पुषम ने 2 गोल किए तथा इसी प्रकार जर्सी नंबर 11 मानवी ने भी 2 गोल किये। इसी के साथ मध्य प्रदेश टीम की ही खिलाड़ी जर्सी नंबर 6 अंबिका धुर्वे ने भी 1 गोल कर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आज 15 सितम्बर को दुधिया रोशनी में होने वाले दुसरे सेमीफाइनल मैच को लेकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम लालमाटी का मैदान पूरी तरह से तैयार है। जवानों, अधिकारियों के साथ ही नीमच के खेल प्रेमी भी बालिकाओं का हौंसला बढ़ाने बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन और जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 8 से 17 सितंबर तक आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चेम्पियनशिप का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि मध्य प्रदेश की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
सीआरपीएफ की फुटबॉल टीम भी तैयार करना चाहिए। विधायक, सांसद ट्रॉफी के माध्यम से खेल की प्रतिमाओं को निखारने के लिए प्रयास किए जाएंगे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने से खेल प्रतिभा में निखार आता है। मध्य प्रदेश फुटबॉल संगठन के महासचिव अमित देव ने कहा कि प्रतिवर्ष महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय फुटबॉल की टीम में चयन के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। मध्य प्रदेश जूनियर बालिका वर्ग टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। सीआरपीएफ प्रशासन का सहयोग उल्लेखनीय रहा। अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पर विधायक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति में सीआरपीएफ के पदाधिकारीयों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी संतोष चोपड़ा, खेल चयन कर्ता रूपेश सिंह राजपूत, गौरव चोपड़ा, मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव अमित रंजन देव, मप्र. कोच आशीष पिल्ले जबलपुर, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी विकास शर्मा व गौरव चोपड़ा आदि मंचासिन थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर अतिथियों का स्वागत जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष सहीदुदिन अंसारी, शंकर कप्तान, राजेंद्र नामदेव, मोहम्मद रफीक, कमल रूपाली, अब्दुल हमीद, सचिव प्रमोद शर्मा, रमेश थापा, दीपक थापा, मुकेश चोपड़ा, संजय पंवार, भागीरथ अहीर, प्रशांत अहीर, गजेंद्र बागड़ी, आशीष चौहान,नासिर हुसैन, अब्दुल ,सत्तार भाई, अनिल सुराहा, रफीक रफु आदि ने किया।
सीआरपीएफ मेहता स्टेडियम के कार्यक्रम में सीआरपीएफ डीआईजी एसएलसी खूप, क्षैत्रीय कावा अध्यक्ष रेबिका एम सीमटे, कमांडेंट अनुराग राणा,सीटीसी सीआरपीएफ के कमांडेंट वेद प्रकाश, जीसी सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश सिंह, आईटीसी नीमच कमांडेंट सीरीज छोटन ठाकुर प्रथम बटालियन के द्वितीय क.अधिकारी अमर सिंह चौहान,ग्रुप केंद्र के स्पोर्ट्स ऑफिसर डिप्टी कमांडेंट देवेंद्र सिंह नेगी, संतोष चोपड़ा, मोहन सिंह राणावत, पार्षद शशि कल्याणी, संजय पवार पार्षद आलोक मालू, मुकेश कालू चोपड़ा, पुष्पेंद्र शर्मा, कोच अतिथि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुनील जैन पटेल ने किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता में सेमी फाइनल मैच आज-
डॉ राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम स्टेडियम में 15सितम्बर रविवार शाम 5.30 बजे सेमी फाइनल मैच उड़ीसा और केरला के बीच खेला जाएगा। सेमी फाइनल मैच में आनंद लेने के लिए सभी फुटबॉल खिलाड़ी और खेल प्रेमी समय पर पहुंचकर अपना स्थान आरक्षित करें। फाइनल में रोमांचक मुकाबले के साक्षी बने और खेल का भरपूर आनंद प्राप्त करें।