NEWS : शासकीय डाइट में इनरव्हील का सेवा प्रकल्प, बालिकाओं के उत्तम स्वास्थ्य की रक्षा, सेनेटरी पैड मशीन एवं पैड डिस्पोजल मशीन की प्रदान, पढ़े खबर
शासकीय डाइट में इनरव्हील का सेवा प्रकल्प
नीमच। सेवा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी-मानी संस्था इनरव्हील क्लब की शाखा नीमच द्वारा निरंतर सेवा की प्रकल्प किए जाते हैं इसी कड़ी में शासकीय जिला प्रशिक्षण संस्थान में सेवा प्रकल्प किए गए। संस्था की पूर्व अध्यक्ष डॉ माधुरी चौरसिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया की संस्था की कोषाध्यक्ष कुसुम कदम के आर्थिक सहयोग से जिला प्रशिक्षण संस्थान में बालिकाओं के उत्तम स्वास्थ्य की रक्षा हेतु सेनेटरी पैड मशीन एवं पैड डिस्पोजल मशीन प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं ओलिवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इनरव्हील प्रार्थना का वचन आई.एस. ओ सुनीता डबकरा ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष तृप्ति दुआ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की मासिक धर्म के अवसर पर सफाई का विशेष ध्यान रखने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है। हिंदी दिवस के अवसर पर संस्था की सचिव कीर्ति ढींगरा ने छात्रों को उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा की बालकों का सर्वांगीण विकास मातृभाषा के माध्यम से ही संभव है।
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डाइट की ओर से श्रीमती पुष्पांजलि तिवारी एवं श्रीमती गायत्री सापड़िया विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम में इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष हेमांगिनी त्रिवेदी, सरिता पाटीदार, नेहा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष सरोज गांधी ने किया एवं आभार पूर्व सचिव अमरजीत कौर ने माना।