NEWS: रतनगढ़ पुलिस का चैकिंग पॉइंट, ट्रैक्टर को रोका, और चालक का कराया मेडिकल, फिर सामने आया ये अपराध, तो की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
रतनगढ़ पुलिस का चैकिंग पॉइंट
नीमच। एसपी अमित तोलानी के कुशल निर्देशन एवं एएसपी सुदर सिंह कनेश तथा जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
इस दौरान ट्रेक्टर क्रमांक एमपी.44.एए.7761 का चालक बहादुर पिता जगन्नाथ मेघवंशी (32) निवासी ग्राम बिनाका खेड़ा थाना भैसरोडगढ जिला चित्तौडगढ को ट्रेक्टर लहराते हुए रोका। चालक को रोककर नाम पता पुछा, तो उसके मुहं से से शराब की बदबू आ रही थी।
जिसका मेडीकल कराने पर चालक के शराब पीने की पुष्टी होने पर मोटर व्हीकल पंचनामा बनाया जाकर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण बनाया गया। धारा 146/196, 3/181, 139/192 मोटर व्हीकल एक्ट का ईजाफा किया। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त ट्रेक्टर वाहन चालक को 14 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।