NEWS : मनासा में 60वां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न, आयोजन में उमड़े संकट मोचन के सैकड़ों भक्त, नीम चौक उत्सव समिति ने किया ये भव्य कार्यक्रम, पढ़े खबर
मनासा में 60वां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न
मनासा। सनातन सत्संग मंडल का 60 वा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भेरू नीम चौक उत्सव समिति के सदस्यों ने पूरे धार्मिक उत्साह के साथ भेरू स्थान पर आराध्य हनुमान की तस्वीर, व भेरू की प्रतिमा पर पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर समिति के सभी सदस्यों ने इस धार्मिक आयोजन की शुरुवात की अरुण झंवर ने भेरू की महिमा का सुंदर भजन म्हारा भेरू के साथ की हरीश ग्रोवर ने बाह पकड़े संवरा डूब जाए, जग माया के इस दरिया में डूब न जाए, अरुण झंवर ने में आया तेरे द्वार मुझे गले लगाले म्हारा भेरूजी के सुंदर भजन की प्रस्तुति दी।

नगर के वरिष्ठ भजन गायक कन्हैयालाल गेहलोद ने रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया, राजकुमार मारू ने बहुमान की आराधना करते हुवे बाला से म्हारो बेड़ों पार लगाई दी, जो मां अंजनी का लाल.. दरबार एसो सजो सांवरिया सेवा में थारी मने आज बिछ जानो हे। कीर्तन की हे रात. समरथ खाटवा ने दुनिया में देव हजारों हे बजरंग बली का क्या कहना, किशोर उपाध्याय ने भेरू जी का सुंदर भजन गाते हुवे भक्तों को नाचने पर मजबूर किया। राम भक्त के चला रे राम की निशानी दिनेश सोनी ने काई लाया कई लें जावांगा जशा आया था। वास्सया परा जावागा सत्यनारामयण सोनी, ओम सोनी, कमल विजयवर्गीय ने भी सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर सत्संग को सफलता के शिखर तक पहुंचाया।

राजकुमार मारू ने हनुमान चालीसा पाठ का सुंदर शब्दों में गायन करते हुवे सत्संग को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया। आराध्य हनुमान जी की आरती का सौभाग्य भेरूजी नीम चौक उत्सव समिति के सदस्यों सहित आमजन ने पाया। अब सौंप दिया इस जीवन का सब भर तुम्हारे हाथों प्रार्थना के साथ 60वे सत्संग का समापन किया गया। सत्संग में बड़ी संख्या में सनातनियों की उपस्थिति पर सत्संग मंडल केए राजकुमार मारू ने आभार मानते हुवे बताया कि, सनातन सत्संग मंडल का 61वा हनुमान चालीसा पाठ सीता राम द्वारा मंशापूर्ण महादेव मंदिर के सामने होगा।
