NEWS : नपाध्‍यक्ष चौपड़ा ने शहरवासियों को दी दीपोत्‍सव की शुभकामनाएं, जनता से किया ये अनुरोध, पढ़े खबर

नपाध्‍यक्ष चौपड़ा ने शहरवासियों को दी दीपोत्‍सव की शुभकामनाएं

NEWS :  नपाध्‍यक्ष चौपड़ा ने शहरवासियों को दी दीपोत्‍सव की शुभकामनाएं, जनता से किया ये अनुरोध, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका परिषद की अध्‍यक्ष स्‍वाति-गौरव चौपड़ा ने शहर के नागरिकों को दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखी, समृद्ध और निरोगी जीवन की कामना की है।

चौपड़ा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि रोशनी का यह पर्व सभी के जीवन में उजियारा लेकर आए और सभी के जीवन में शांति, समद्धि और उन्‍नति का मार्ग प्रशस्‍त हो।

चौपड़ा ने नागरिकों से ऑनलाइन खरीदी की बजाय स्‍थानिय व्‍यापारियों से ही खरीदी करने और स्‍वच्‍छता का ध्‍यान रखते हुए शहर को स्‍वच्‍छ बनाने में सहयोग का अनुरोध किया है।