BIG NEWS : मंदसौर में यहां हुआ जमकर विवाद, तलवारों के साथ चली गोलियां, एक की मौत, तो कई घायल, इलाके में तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
मंदसौर में यहां हुआ जमकर विवाद

मंदसौर के वायडी नगर थाना क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो परिवारों में ऐसा विवाद छीड़ा कि, देखते ही देखते यहां लाठी-डंडों के साथ तलवारे चली, और गोलियों की गूंज तक क्षेत्र में सुनाई दे गई। दरअसल, यह घटनाक्रम वायडी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा गांव में हुआ। यहां जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में खुनी संघर्ष देखने को मिला। गोली और तलवारों के साथ जमकर हाथापाई भी हुई, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों के घायल होने की बात सामने आई। इन सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद पूरे मुल्तानपुरा में तनातनी का माहौल हो गया, और भारी पुलिस बल भी यहां तैनात हुआ। वहीं मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद सहित पुलिस के आलाधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे, और जांच-पड़ताल शुरू की।
गौरतलब है कि, नीमच-मंदसौर जिले में सीएम डाॅक्टर मोहन यादव का प्रस्तावित दौरा है, इसी बीच मंदसौर जिले में इस तरह का घटनाक्रम सामने आया। जिसे लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल भी देखने को मिला। हालांकि मंदसौर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड़ पर है, और फिलहाल स्थिति भी नियंत्रण में है।