NEWS: अपने बीच नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा को पाकर खुश हुए अटल बस्ती के रहवासी, बालिकाओं ने नृत्य के माध्यम से बताई अन्य समस्या, पढ़े खबर
अपने बीच नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा को पाकर खुश हुए अटल बस्ती के रहवासी, बालिकाओं ने नृत्य के माध्यम से बताई अन्य समस्या, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने सेन्ट्रल स्कूल के पीछे स्थित अटल बस्ती के रहवासियों द्वारा गतदिनों बताई गई शौचालय की समस्या का निदान चलित शौचालय रखवाकर करने के बाद क्षेत्र के रहवासियों के निमंत्रण पर लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी, वार्ड के पार्षद आलोक सोनी व पार्षद रूपेंद्र लोक्स के साथ सेंट्रल स्कूल के पीछे स्थापित अटल बस्ती पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया।
बस्ती में शौचालय की समस्या का निदान होने के बाद नपाध्यक्ष चौपड़ा को अपने बीच पाकर अटल बस्ती के रहवासी काफी खुश दिखाई दिये। इस अवसर पर बस्ती के बच्चों ने एक मार्मिक नृत्य के माध्यम से बस्ती की अन्य समस्याओं को प्रकट करते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया। बस्ती वासियो को संबोधित करते हुए स्वाति चौपड़ा ने कहा कि, आप सब धैर्य से जीवन मे आगे बढ़ते हुए विशेष रूप से अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें ताकि बच्चों को उनके भविष्य में इस तरह का जीवन जीने के लिए मजबूर न होना पड़े।
साथ ही चौपड़ा ने बस्तीवासियों से कहा कि, बस्ती में शौचालय की समस्या के स्थाई समाधान हेतु अधिकारियों से मिलकर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान लोक निर्माण सभापति व पार्षद मनोहर मोटवानी ने अटल बस्ती के रहवासियों की हौंसलाफजाई करते हुए जीवन मे हमेशा अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रवासियों को पार्षद रूपेंद्र लोक्स ने भी सम्बोधित किया। प्रारम्भ में समाजसेवी गोविंद शाह, रानू सोलंकी, मिर्च बाई ने नपाध्यक्ष सहित उपस्थित सभापति व पार्षदगणों का स्वागत किया और बस्ती में उपस्थित होने तथा समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाने के लिए आभार व्यक्त किया।